
VIDEO: होमगार्ड को गर्मी लगी तो उसने कमीज उतार दी, अफसर ने बना ली उसकी वीडियो, फिर ये हुआ...
मेरठ। भाजपा सरकार में सुशासन और भ्रष्टाचार के भले ही कितने दावे किए जा रहे हों, लेकिन ये दावे खोखले ही साबित हो रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का एक चपरासी रिश्वत लेता रंगे हाथों पकड़ा गया था। इसके बाद एक मामला और सामने आ गया। यह मामला होमगार्ड विभाग से जुड़ा हुआ है। जहां पर कमांडेट पर ही रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। कमांडेट ने एक होमगार्ड को ड्यूटी में बहाली के नाम पर रिश्वत की मांग कर डाली। होमगार्ड ने रिश्वत देने में असमर्थता जताई तो कमांडेट ने ड्यूटी में बहाली करने से मना कर दिया।
20 हजार की रिश्वत का आरोप
आज होमगार्ड फिर से अपनी ड्यूटी बहाली को लेकर कमांडेट से मिला। आरोप है कि कमांडेट ने फिर से ड्यूटी बहाली के नाम पर बीस हजार रूपये के रिश्वत की डिमांड कर डाली। बेचारा होमगार्ड कार्यालय से बाहर आया और एमडीए परिसर में ही चक्कर खाकर गिर गया। होमगार्ड को हार्ट अटैक आ गया। उसको विभागीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। रिश्वत प्रकरण की बात सामने आने पर विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
सफार्इ के दौरान हुआ एेसा
आदेश नाम के होमगार्ड ने बताया कि वह कंपनी कमांडर जितेन्द्र के कमरे की सफाई कर रहा था। उसको गर्मी लगी तो उसने अपनी कमीज उतारकर रख दी। इसके बाद कंपनी कमांडर जितेन्द्र आया और मोबाइल से उसकी वीडियो बनाकर ले गया। दो दिन बाद उसको ड्यूटी से बर्खास्त कर दिया। आरोप है कि अपनी बहाली को लेकर वह कंपनी कमांडर जितेन्द्र से कई बार मिला, लेकिन पहले तो काफी समय तक टकराने की कोशिश की। रोज बहाने बनाकर आजकल करता रहा। जब आदेश ने उनसे इसका कारण पूछा तो कंपनी कमांडर जितेन्द्र ने ड्यूटी में बहाली के नाम पर 20 हजार रूपये की डिमांड कर डाली। आदेश ने रूपये देने में असमर्थता जाहिर की। जिस पर कमांडेट ने ड्यूटी में बहाली से मना कर दिया। इस पर आज आदेश फिर से कमांडेट के पास पहुंचा। आरोप है कि आज फिर कमांडेट ने उससे 20 हजार रूपये की डिमांड कर ली। आदेश कार्यालय से बाहर निकला और कुछ दूर चलने के बाद ही गिर पड़ा। उसको हार्ट अटैक आ गया। इसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई तो वे भी अस्पताल पहुंचे।
Published on:
23 Jun 2019 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
