
मेरठ। जिले के थाना जानी अंतर्गत मासूम भाई और बहन घर से पैसे लेकर टॉफी लेने के लिए निकले। उनकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। दोनों के शव गांव के पास रजवाहे में मिलने से सनसनी फैल गई। मासूम में एक चार साल और एक तीन साल का है। पुलिस ने इसे एक हादसा बताकर मामले से पल्ला झाड़ लिया। मासूम के शवों का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया। पुलिस का कहना है कि बच्चे खेलते-खेलते हुए रजवाहे के पास पहुंचे और उसमें गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई।
जानी थाना क्षेत्र के गांव जानी कला में वसीम अपने परिवार के साथ रहता है। वह मोबाइल टावर बनाने का काम करता है। उसके परिवार में पत्नी चांद के अलावा चार साल का बेटा अबूजर, तीन साल की बेटी आयत और एक आठ महीने का बेटा है। वसीम सुबह काम पर निकल जाता है। जिस समय हादसा हुआ वह अमृतसर काम करने गया हुआ था। वसीम के बड़े भाई गुलफाम ने बताया कि अबूजर और आयत दोपहर के समय टॉफी खरीदने के लिए पड़ोस की दुकान पर गए थे। लेकिन दोनों कई घंटे बाद भी जब वापस नहीं लौटे तो उनकी मां चांद दोनों की तलाश के लिए निकल पड़ी। पूरा गांव में दोनों मासूम बच्चों को तलाशने के बाद भी जब उनका कहीं पता नहीं चला तो अन्य ग्रामीण भी बच्चों की तलाश में निकल पड़े।
बच्चों को तलाश में मस्जिदों से ऐलान कराया गया। पूरे गांव में तलाश करवाई गई। देर शाम पड़ोसी गांव चंदौरा में लोगों ने रजवाहे में बच्चों के शव देखे। इसकी जानकारी जानी कलां गांव में दी गई। जिस पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों के शव को निकालकर गांव लेकर आ गए। इसी दौरान पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन ग्रामीणों ने शवों को पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। सीओ सरधना पंकज सिंह ने बताया कि दो बच्चों की रजवाहे में डूबने से मौत होने की सूचना पर जानी पुलिस मौके पर गई थी। परिजनों ने शव हादसा बताकर पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
Published on:
01 Oct 2019 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
