
मेरठ। झूठी शान की खातिर एक भाई ने की अपनी बहन की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या से गांव में सनसनी फैल गई। हत्या के बाद काफी देर तक खून से लथपथ लाश घर में ही पड़ी रही। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि 50 से ज्यादा लोग इस घटना के तमाशबीन बने रहे और कोई युवती को बचाने नहीं आया। भाई ने एक के बाद एक 18 वार बहन पर किए थे।
घटना मेडिकल के कमालपुर गांव की है। पुलिस के अनुसार नगमा के गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध थे। जिसका विरोध उसका भाई उमर करता था। इसको लेकर कई बार घर में ही उमर ने नगमा के साथ मारपीट की थी। इसके बाद भी नगमा का युवती से मिलना बंद नहीं हुआ। नगमा के भाई वसीम ने जब युवक से इस संबंध में बात की तो युवक ने वसीम से नगमा को रोकने को बोला। इसके बाद नगमा का घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई, लेकिन इसके बाद भी नगमा बहाने से चोरी छिपे अपने प्रेमी से मिलती रही।
बीती रात भी नगमा अपने प्रेमी से मिलकर आई। इसकी जानकारी जब वसीम को हुई तो उसने आज तड़के बहन नगमा की गला रेतकर हत्या कर दी। वसीम जिस समय नगमा का गला रेत रहा था, वह चिल्ला रही थी। इससे आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। इसके बाद घर में चीख पुकार मच गई। नदीम जब तक नगमा का गला कटता रहा जब तक कि उसकी जान नहीं निकल गई। नगमा का खून से सना शव कमरे मेे पड़ा हुआ था और नदीम खून से सना चाकू लेकर खडा था। गांव में सुबह सुबह हत्या की जानकारी होने पर सनसनी फैल गई। हत्या की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। एसपी सिटी डा. एएन सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
Published on:
01 Mar 2020 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
