21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएससी की छात्रा को नशीला पिज्जा खिलाकर दोस्त ने होटल में किया दुष्कर्म

मेरठ में बीएससी की छात्रा के साथ उसके दोस्त ने होटल में दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि उसको आरोपी ने नशीला पिज्जा खिलाकर घटना को अंजाम दिया।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 04, 2023

meerut rape news

मेरठ के नौचंदी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

मेरठ निवासी बीएससी प्रथम वर्ष की एक छात्रा के साथ उसके दोस्त ने होटल में दुष्कर्म किया। छात्रा ने घर पहुंचकर ये बात अपने परिजनों को बताई। परिजनों ने जब मामले की शिकायत थाने में की तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी है। उसके बाद छात्रा को लेकर उसके परिजन थाना नौचंदी पहुंचे और छात्रा की तरफ से तहरीर दिलवाकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

दोनों ही एक साथ पढ़ते है
मेरठ के गढ़ रोड होटल नार्थ व्यू में बीएससी प्रथम की छात्रा के साथ उसके साथ पढ़ने वाले साथी ने दुष्कर्म किया है। आरोप है कि साथी ने पिज्जा में नींद की गोली डालकर उसको बदहवास किया। उसके बाद होश में आने के बाद छात्रा को कार से घर के बाहर छोड़ दिया।

घटना नौ सितंबर की बताई जा रही है। मेडिकल थाना क्षेत्र की रहने वाली बीएससी प्रथम की छात्रा के साथ जागृति विहार सेक्टर छह में रहने वाला अंकुर पुत्र ओंकार सिंह पढ़ाई करता है।

आरोप है कि अंकुर अपने साथ छात्रा को पिज्जा खिलाने के लिए गढ़ रोड के तेजगढ़ी स्थित होटल नार्थ व्यू में ले गया था। आरोपी ने होटल के अंदर कमरे में पिज्जा में नींद की गोलियां डालकर छात्रा को खिला दी। इसके बाद छात्रा के बदहवास होने पर अंकुर ने उसके सााथ दुष्कर्म किया। छात्रा के बदहवास होने पर कई घंटों तक दोनों होटल के अंदर कमरे में रहे। शाम के समय छात्रा के ठीक हो जाने पर कार से उसे घर के बाहर छोड़ दिया गया।

शादी को तैयार हुए छात्रा के परिजन
छात्रा ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद अंकुर के परिजनों से बातचीत की गई। आरोपी अंकुर के परिजनों ने छात्रा के शादी कराने की बात कही। जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने थाने में कोई शिकायत नहीं की। हाल में अंकुर के पिता ने छात्रा के पिता को दोनों की शादी करने से मना कर दिया। तर्क दिया कि दोनों अलग अलग बिरादरी के है।

यह भी पढ़ें : महिला तस्कर दिल्ली-एनसीआर के गैंगों को सप्लाई करती थीं देशी पिस्टल, दो महिलाएं गिरफ्तार

पुलिस ने की जांच शुरू
इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने थाना नौचंदी में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं पूरे प्रकरण में एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह का कहना है कि छात्रा के साथ होटल में दुष्कर्म करने के बाद मामले पुलिस ने जांच शुरू की गई है। होटल से दोनों की आइडी मांगी गई है। देखा जा रहा है कि कमरा किसने बुकिंग कराया था। छात्रा के 161 सीआरपीसी में बयान दर्ज कराने के बाद मेडिकल कराया है। जल्द ही 164 सीआरपीसी के बयान कोर्ट में दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।