
मेरठ। भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के मोबाइल ग्राहकों को हमेशा से यही शिकायत रही है कि कंपनी उनको उस तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं करवा पाती, जिस तरह की प्राइवेट मोबाइल कंपनी उपलब्ध कराती है। बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को यह सुविधा उपलब्ध कराकर उपभोक्ताओं को काफी राहत प्रदान की है।
घर बैठे आधार से लिंक
निजी मोबाइल कंपनियों की तर्ज पर बीएसएनएल ने आइवीआरएस (इंटरेक्टिव वाइस रिस्पांस सिस्टम) लागू किया है। इसमें ग्राहक घर बैठे ही अपने मोबाइल नंबर को ‘आधार’ खाते से लिंक कर सकते हैं। ग्राहक को केवल टोल फ्री नंबर 14546 पर डायल कर दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा। बीएसएनएल से पहले प्राइवेट मोबाइल कंपपियों एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर ने यह सेवा शुरू की है। इसमें ग्राहक को मोबाइल नंबर ‘आधार’ से लिंक कराने के लिए स्टोर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। कंपनियां काफी प्रयास के बाद भी अपने ग्राहकों को आधार से नहीं जोड़ पा रहीं। बीएसएनएल में लंबे समय से अपने ग्राहकों को इसके लिए संदेश भेज रहा था।
ओटीपी बेस्ड होगी सेवा
बीएसएनएल की यह सेवा ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) बेस्ड होगी। जो आइवीआरएस के साथ जोड़ी गई है। इसमें ग्राहक घर बैठे ही अपने मोबाइल नंबर को ‘आधार’ खाते से लिंक कर सकते हैं।
ऐसे करना होगा नंबर को ‘आधार’ से लिंक
14546 पर डायल कर भाषा व नागरिकता चुननी होगी। इसके बाद उसमें अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालना होगा और उसकी पुष्टि आपको करनी होगी। इसके बाद सत्यापन की अनुमति देनी होगी। आधार से लिंक मोबाइल नंबर एड आपको करनी होगी। मोबाइल नंबर पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त करके वीआरएस कॉल पर ओटीपी दर्ज कर वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करना होगा। इस सेवा में मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना बेहद आसान है। यह सुविधा लागू करने के बाद बीएसएनएल के ग्राहकों को जन सेवा केंद्र पर आने की जरूरत नहीं होगी। इसमें यूआइडीएआइ डाटा बेस से ग्राहक का नाम, फोटो व जन्मतिथि सत्यापित कर खाते को मोबाइल नंबर से लिंक कर दिया जाता है।
Published on:
06 May 2018 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
