scriptbsp ex mla yakub qureshi meat plant latest news | बसपा के इस पूर्व मंत्री के मीट प्लांट पर फिर सवाल, अब लगाए गए हैं ये आरोप, देखें वीडियो | Patrika News

बसपा के इस पूर्व मंत्री के मीट प्लांट पर फिर सवाल, अब लगाए गए हैं ये आरोप, देखें वीडियो

locationमेरठPublished: Dec 22, 2018 05:40:01 pm

Submitted by:

sanjay sharma

सरकार कोर्इ भी रही हो, मीट प्लांट पर बंद करने की हिम्मत किसी ने नहीं दिखार्इ

meerut
मेरठ। मेरठ से बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी इन दिनों फिर से सुर्खियों में है। सुर्खियों में रहने की वजह उनका मीट प्लांट है, जो कि बिना मानकों के अवैध रूप से पिछले नौ साल से निर्बाध रूप से संचालित हो रहा है। सरकार कोई भी रही हो, लेकिन इस मीट प्लान्ट को बंद करने की हिम्मत न तो किसी अधिकारी में हुई और न किसी सरकार में। अब भाजपा की सरकार में फिर से अवैध मीट प्लांट पर विवाद शुरू हो गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.