22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: जेल में पति से मिलने गर्इ बसपा मेयर के साथ पुलिस ने किया ये काम

भारत बंद के दौरान पति की हुर्इ थी गिरफ्तारी

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Nitin Sharma

Apr 04, 2018

bsp mayor

मेरठ।एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में भारत बंद का एेलान कर सोमवार को दलित संगठनों प्रदर्शन किया। इस दौरान मेरठ में हिंसा भड़काने के आरोप में पुलिस ने बसपा के एक कद्दावर नेता को जेल में बंद कर दिया। बसपा बहुजन समाज पार्टी के इसी कद्दावर नेता से बुधवार को बसपा मेयर मिलने पहुंची। यहां मेयर ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। इतना ही नहीं उन्होंने भारत बंद के दौरान जगह जगह हुर्इ हिंसा को बीजेपी की साजिश बताया।

यह भी पढ़ें-भारत बंद के दौरान गोली लगने से घायल युवक की मौत, पिता के रोकने पर भी प्रदर्शन में हुआ था शामिल

बसपा मेयर पहुंची इस कद्दावर नेता से जेल में मिलने

मेरठ में भारत बंद के दौरान दलित आंदोलन के बाद भड़की हिंसा के मुख्य आरोपी पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी मेरठ मेयर सुनीता वर्मा अपने पति से मिलने चौधरी चरण सिंह जिला कारागार पहुंची। पति से मिलने के लिए मेयर को घंटों इंतजार करना पड़ा। मेरठ में मेयर बनीं सुनीता वर्मा के पति योगेश वर्मा पर कर्इ बार दंगा भड़काने के आरोप लगते रहे हैं। मेयर बनने के बाद भी योगेश वर्मा के समर्थकों ने मतगणना स्थल पर पथराव कर दिया था। उस दौरान उसके समर्थकों का जेल भेज दिया गया था। जेल में अपने समर्थकों को संघ मिलने पहुंचे योगेश वर्मा के लिए जेल अधिकारियों ने प्रोटोकाल देते हुए जेल के पूरे दरवाजे खोल दिये थे। उस दौरान जेल में जेल अधीक्षक मौजूद नहीं थे। वहीं बुधवार को पूर्व विधायक से मिलने के लिए उनकी पत्नी मेयर सुनीता को काफी इंतजार करना पड़ा।

यह भी पढ़ें-महिला को अच्छी नौकरी आैर कपड़ो का झांसा देकर किया ये गंदा काम

बसपा मेयर ने भापजा पर लगाये ये गंभीर आरोप

वहीं पति से मिलने के बाद बसपा मेयर सुनीता वर्मा ने भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाए। सुनीता वर्मा ने कहा कि यह पूरी हिंसा भाजपा की साजिश थी। मेरे पति पूर्व विधायक योगेश वर्मा लोगों को समझा रहे थे, लेकिन जिला प्रशासन ने धोखे से बुलाकर मेरे पति को गिरफ्तार किया और उन पर पूरी हिंसा सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया। वहीं उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का हमें पूरा समर्थन है और हम इस लड़ाई को आगे तक लड़ेंगे।

यह भी देखें-जब बस अड्डे के पास एक पट्रोलपंप के गोदाम में लगी भीषण आग तो...

हिंसा के बाद पुलिस ने किया था गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला में एससी एसटी एक्ट के बदलाव को लेकर भड़की हिंसा के बाद पुलिस ने बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा को समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया था। एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि कंकरखेड़ा पुलिस ने योगेश को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि योगेश को बवाल कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।