
दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉटसन से आनलाइन वोल्फ777 पर क्रिकेट की बारीकिया सीख रहे नवोदित खिलाड़ी
बता दें कि वोल्फ777 क्रिकेट सीख रहे नवोदित खिलाड़ियों के लिए उनकी समस्याओं का समाधान करने का एकमात्र आनलाइन प्लेटफार्म है। वोल्फ777 के ब्रांड एम्बेसडर अब प्रसिद्ध क्रिकेटर शेन वॉटसन बने हैं। जिसमें शेन वॉटसन अब किक्रेट के नौनिहालों को आनलाइन क्रिकेट की क्लास भी देेंगे। और उनकी क्रिकेट से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे। विक्टोरिया पार्क क्रिक्रेट ग्रांउड जिसे भामाशाह पार्क के नाम से जाना जाता है। जिसने पीके और भुवनेश कुमार जैसे दिग्गज अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए। यहां के होनहार भी आनलाइन क्रिक्रेट की क्लास ले रहे हैं। विभु और कृष्णा जो विक्टोरिया पार्क में प्रतिदिन 4 घंटे पसीना बहाते हैं। उनका कहना है कि वोल्फ777 एक अच्छा प्लेटफार्म है। जिस पर काफी कुछ सीखने को मिलता है।
दो दशकों से अधिक के शानदार कॅरियर के साथ शेन वॉटसन को क्रिकेट के इतिहास में सबसे कुशल ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है। उनकी असाधारण बल्लेबाजी क्षमता, जबरदस्त गेंदबाजी कौशल और खेल के प्रति अद्वितीय जुनून ने उन्हें खेल के दिग्गजों में जगह दिलाई है। वोल्फ777 के ब्रांड एंबेसडर के रूप में वॉटसन अपने अनुभव, विशेषज्ञता शेयर करेंगे। उनका जुड़ाव न केवल इसकी प्रतिष्ठा को मजबूत करेगा बल्कि दुनिया भर के प्रशंसकों को मूल्यवान अंतर्दृष्टि और विशेष सामग्री प्रदान करके समग्र उपयोगकर्ता अनुभव को बढ़ाएगा।
शेन वॉटसन एशेज, एक दिवसीय विश्व कप और अन्य आगामी क्रिकेट टूर्नामेंटों के लिए अपनी पसंदीदा विशेषज्ञ विश्लेषण क्रिकेट के प्रेमियों तक पहुंचाने में मदद करेंगे। वे दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए सर्वश्रेष्ठ खेल लाने के लिए इस सभी क्रिकेट असाधारण आयोजनों के लिए वोल्फ777 टीम के साथ मिलकर काम करेंगे। बता दें कि वोल्फ777 क्रिकेट से लेकर फुटबॉल, बास्केटबॉल से लेकर टेनिस तक की व्यापक कवरेज प्रदान करता है।
Published on:
28 Jul 2023 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
