
शूटर दादी की बेटी ने लाखों की धोखाधड़ी के आरोप में बिल्डर के खिलाफ दी शिकायत, जांच में जुटी पुलिस
मेरठ।उम्र के आखिरी पड़ाव में शूटिंग के क्षेत्र में इंटरनेशनल लेवल पर नाम कमाने वाली शूटर दादी प्रकाशो तोमर की बेटी के साथ फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उनकी बेटी ने एक बिल्डर पर 50 लाख रुपये से ज्यादा लेकर भी पिछले तीन साल से फ्लैट न देने का आरोप लगाया है। बिल्डर के रवैये और अभद्रता से परेशान होकर उन्होंने मामले की शिकायत अपनी मां प्रकाशो तोमर के साथ मेरठ पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
परिवार के साथ मुजफ्फरनगर में रहती हैं कुसुम देवी
बागपत के जोहड़ी गांव निवासी शूटर दादी प्रकाशो तोमर की सबसे बड़ी बेटी कुसुम देवी अपने परिवार के साथ मुजफ्फरनगर के काकड़ा में रहती है। उनके पति एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी है, जो हाल में नासिक के महाराष्ट्र में तैनात है। कुसुम के बड़े भाई रामवीर ने बताया कि उनकी बहन कुसुम ने 2015 में नेशनल हाईवे स्थित एक कॉलोनी में 50 लाख रुपये में डुप्लेक्स फ्लैट खरीदा था। इसमें बिल्डर विपिन ने उन्हें फ्लैट बनाने के साथ ही रजिस्ट्री कराकर देने का वादा किया था। इसके बदले में उसने 50 लाख रुपये तय किये थे। साथ ही कुछ दिन में पजेशन देने का वादा किया था, लेकिन बिल्डर ने 52 लाख रुपये लेने के बाद भी उन्हें फ्लैट नहीं दिया। आरोप है कि पिछले तीन साल से बिल्डर उन्हें चक्कर कटा रहा है।
ऑफिस पहुंचने पर की अभद्रता तो पुलिस को दी शिकायत
बिल्डर द्वारा आए दिन चक्कर कटाने से परेशान होकर शनिवार को कुसुम देवी अपनी मां प्रकाशो तोमर व भाई रामवीर तोमर के साथ पहुंची। आरोप है कि यहां बिल्डर ने उनके साथ अभद्रता की और बिल्डर के बाउंसरों ने उन्हें ऑफिस से बाहर निकाल दिया।इस पर पीडि़ता ने मामले की शिकायत मेरठ एसएसपी और कंकड़ खेड़ा थाना प्रभारी से मिलकर दी है। जिसके बाद पुलिस उनकी तहरीर पर मामले की जांच कर रही है। वहीं रामवीर तोमर ने बताया कि थाना प्रभारी ने रविवार को दोनों पक्षों को बुलाया था। हम थाने पहुंचे थे, लेकिन इंस्पेक्टर किसी वजह से थाने पर नहीं मिल सके। उन्होंने जल्द ही बिल्डर को बुलाकर बात कराने का आश्वासन दिया है।
Published on:
12 May 2019 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
