19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलंदशहर हिंसा: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी ही सरकार के खिलाफ कह दी ये बड़ी बात, मच गया हड़कंप, देखें वीडियो-

बुलंदशहर में कथित गोकशी मामले में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने अपनी ही सरकार की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Dec 04, 2018

bulandshahr

बुलंदशहर हिंसा: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी सरकार के खिलाफ ही कह दी ये बड़ी बात, मच गया हड़कंप

मेरठ. बुलंदशहर में हुए बवाल के बाद अब राजनीति तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के साथ विपक्षी दलों द्वारा जहां इस मुद्दे पर भाजपा को निशाना बनाया जा रहा है। वहीं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने अपनी ही सरकार की कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। बुलंदशहर में हुए बवाल में गोली से घायल छात्र को मेरठ रेफर किया गया था, लेकिन मेरठ के जिस अस्पताल में छात्र को भेजा गया था। वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मृतक छात्र के परिजनों को सांत्वना दी।

हिंसा और बवाल को देखते हुए 12वीं तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश

इस दौरान जब उनसे बुलंदशहर में हुए बवाल के बारे में बात की गई तो उन्होंने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए पूरे मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि पूरी घटना कानून व्यवस्था में कमी के कारण घटी है। मीडिया के बयानों से बचते हुए उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं पूरे मामले में कानून व्यवस्था की बहुत बड़ी चूक रही है, जिसके कारण इतनी बड़ी घटना घटी है। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि पुलिस के एक इंस्पेक्टर की बवाल में मौत हुई है। वहीं उन्होंने दो अन्य युवकों को भी गोली लगने की बात स्वीकारी है। उन्होंने यह भी स्वीकारा कि गोली में इंस्पेक्टर के अलावा एक अन्य छात्र की भी मौत हुई है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये कानून-व्यवस्था में खामी के कारण हुआ है, जिसका उन्हें दुख है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि भीड़ को कानून-व्यवस्था अपने हाथ में नहीं लेनी चाहिए थी। भीड़ के उग्र होने के कारण ही ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हुई है।

बुलंदशहर हिंसा काे लेकर यूपी सरकार ने की बड़ी घाेषणा


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग