
मेरठ। रविवार की देर रात यहां टीपी नगर क्षेत्र में एेसी घटना हुर्इ कि काफी संख्या में व्यापारी यहां के एक अस्पताल में पहुंच गए। दरअसल, गाजियाबाद का एक मसाला व्यापारी की वेस्ट यूपी के जिलों में सप्लार्इ है। रविवार को वह पेमेंट की कलेक्शन के लिए मेरठ के टीपी नगर क्षेत्र आया हुआ था। यहां उसकी ससुराल भी है। यहां तीन बदमाश एक बाइक आैर स्कूटी पर आए आैर छीनाछपटी हुर्इ। मसाला व्यापारी से नकदी भरा बैग छीनने के प्रयास में एेसा कुछ हुआ कि यहां कोहराम मच गया।
व्यापारी से बैग छीनने की कोशिश में
टीपी नगर थाने के पास रात करीब साढ़े दस बजे बदमाशों ने गाजियाबाद निवासी मसाला कारोबारी से हनी सपरा से नकदी का बैग छीनने की कोशिश तब की थी, जब वह कलेक्शन के बाद लौट रहे थे। हनी की ससुराल भी पास मेें ही है। मसाला करोबारी के पास एक बाइक आैर एक स्कूटी से पहुंचे बदमाशों ने तमंचे निकालकर करोबारी हनी से बैग छीनने की कोशिश की, लेकिन हनी ने इसका जबरदस्त विरोध किया तो बदमाशों ने हनी पर गोली चला दी। हनी को वहां पहुंचे लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हनी की मृत्यु हो गर्इ। इसी गोलीबारी में एक गोली बदमाश के सिर पर लग गर्इ। बदमाश की भी इलाज के दौरान मौत हो गर्इ।
यह भी पढ़ेंःबीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की यह सुविधा
घटना से मच गया हड़कंप
मसाला कारोबारी आैर हमलावर बदमाश की मौत के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इ बदमाश के बारे में पुलिस ने तफ्तीश की तो पता लगा कि मरने वाले बदमाश का नाम कुतुबुद्दीन है। उसे इस बारे में जानकारी थी कि कारोबारी के बैग में काफी पैसा है। इसलिए उसने अपने साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया। मृतक बदमाश के साथियों की पुलिस तलाश कर रही है। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों की पहचान हो गई है। हनी का बैग घटनास्थल से बरामद हो गया है, दोनों अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
07 May 2018 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
