
man died
मेरठ। मेरठ में दामाद को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। घटना थाना लिसाड़ी गेट के समर गार्डन की है। युवक को झुलसी हुई अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक थाना इंचौली के मीठापुर गांव का रहने वाला है।
मीठापुर के रहने वाले युवक इंतजार की शादी फरहीन निवासी समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट के साथ हुई थी। दंपती के 8 माह की पुत्री भी है। इंतजार के पिता रुख़साहिर ने बताया कि बीती 3 अक्टूबर को फरहीन के माता-पिता उनके घर आये और अपनी बेटी को साथ ले गए। उन्होंने कहा कि जब इंतजार आ जाये तो उसको भेज देना वह फरहीन को ले जाएगा। इंतजार उस समय गैस सिलेंडर लेने के लिए गोदाम गया था। वहां से आने के बाद इंतजार शाम को अपनी पत्नी को लेने के लिए समर गार्डन के लिए चल दिया।
आरोप है कि समर गार्डन जब वह अपनी ससुराल पहुंचा तो उसकी सास रिहाना और ससुर आफताब ने इंतजार पर केरोसिन डाल कर आग लगा दी। बताया जाता है कि इंतजार जली हुई अवस्था मे घर से बाहर निकला और इधर-उधर भागने लगा। इस दौरान वह गली में गिर गया। लोगों ने इसकी सूचना डायल 100 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको गंभीर झुलसी अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को फ़ोन कर घटना की जानकारी दी। जिस पर मीठापुर गांव से परिजन काफी संख्या में अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में उसकी हालत काफी बिगड़ती चली गयी।
बीती रात इंतजार की मौत हो गयी। थाना लिसाड़ी गेट पहुंचे परिजनों ने वहां हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है। एसपी सिटी एएन सिंह ने बताया कि युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। हालांकि परिजनों ने युवक के सास,ससुर व पत्नी के भाई के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कराया है। अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। अभियुक्तों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
Published on:
05 Oct 2019 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
