
बस-ट्रक की भीषण भिड़ंत, दो की मौके पर मौत, दो दर्जन लोग घायल
मेरठ। मेरठ के मवाना रोड फिटकरी गांव के पास मंगलवार को भीषण सड़क हादसे में ट्रक-बस तेज गति से भिड़ गए। हादसे के घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गर्इ। बस में सवार दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक घायल हो गए हैं।
सुबह मेरठ-मवाना रोड पर बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दोनों की आमने-सामने से टक्कर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस समय हादसा हुआ, उस दौरान दोनों ही वाहनों की स्पीड काफी तेज थी। हादसा होने के बाद बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। हादसा इतना भीषण था कि बस ट्रक से टकराकर पुल पर लटक गई। हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बसों से निकाला। घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में पहुंचाया गया। घायलों में बच्चे, महिलाएं भी शामिल हैं।
बता दें कि मेरठ-मवाना रोड पर पहले भी हादसे होते रहे हैं। इस सड़क पर काफी गड्ढे होने के कारण भी हादसे होते हैं। वहीं बड़े वाहन एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में भी हादसे कर बैठते हैं। इससे पहले भी गंगानगर के पास एक सड़क हादसा हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।हादसे के बारे में एसपी क्राइम डा. बीपी अशोक ने बताया कि बचाव कार्य के लिए पुलिस और एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार है।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
30 Apr 2019 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
