15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपचुनाव LIVE: क्या मृगांका अपने पिता का रिकार्ड बचा पाएंगी

लोक सभा चुनाव में हुकुम सिंह ने कैराना लोक सभा सीट पर सवा दो लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी  

2 min read
Google source verification
meerut

उपचुनाव LIVE: क्या मृगांका अपने पिता का रिकार्ड बचा पाएंगी

मेरठ। कैराना उपचुनाव में मतदान हो रहा है। र्इवीएम में गड़बड़ी आैर गर्मी के बीच लोग मतदान कर रहे हैं, लेकिन पिछले लोक सभा चुनाव- 2014 में हुकुम सिंह ने जिस तरह अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों को बड़े अंतर से रिकार्ड वोटों से पराजित किया था, अब इस उपचुनाव में उनकी पुत्री मृगांका सिंह पर दबाव है कि वह अपने पिता की रिकार्ड जीत को बरकरार रख पाती हैं। उनके पिता हुकुम सिंह को लोक सभा चुनाव-2014 में 5,65,909 वोट हासिल करके दो लाख 36 हजार 628 वोट हासिल की थी। उनकी मृत्यु के बाद बेटी कैराना उप चुनाव इस आंकड़े के कितने पास पहुंचेंगी या दूर होंगी, 31 मर्इ तक साफ हो जाएगी।

यह भी पढ़ेंः कैराना उपचुनाव रालोद के लिए संजीवनी से कम नहीं, कर ली है एेसी तैयारी

यह भी पढ़ेंः सेना ने सैनिकों के खाने को लेकर जारी की यह चेतावनी, ये चीजें खायी तो झेलनी पड़ सकती है दोतरफा मुसीबत

2014 चुनाव में एेसी थी रिकार्ड जीत

मृगांका सिंह के पिता हुकुम सिंह क्षेत्र से सात बार विधायक रहे। वह पहली बार 1974 में कांग्रेस पार्टी से विधायक बने। 1985 में यूपी की कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे। भाजपा नेता हुकुम सिंह 2014 में पहली बार कैराना क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए। उनकी मृत्यु के बाद हो रहे उपचुनाव में अब उनकी पुत्री मृगांका भाजपा की उम्मीदवार हैं। लोक सभा चुनाव 2014 में कैराना लोक सभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार हुकुम सिंह ने कुल 5,65,909 वाेट हासिल करके सपा के नाहिद हसन (3,29,081) को दो लाख 36 हजार 628 वोटों से पराजित किया था। बसपा के कंवर हसन को 1,60,41 रालोद के करतार सिंह भड़ाना को 42 हजार 706, तृणमूल कांग्रेस के दिवाकर कश्यप को 6,562 आैर नोटा को कुल 3903 वोट मिले थे। कैराना संसदीय क्षेत्र में तब मतदान में 15,31,755 वोटरों में से 11,19, 324 ने अपने मत का प्रयोग किया था।

यह भी पढ़ेंः योगी की पुलिस का सनसनीखेज कारनामा, डेढ़ महीने से अपहृत विवाहिता को 24 घंटे में कर दिया कोर्ट में पेश

यह भी पढ़ेंः ...जब माल बैलगाड़ी पर लादकर भेज दिया 'मोदी नगर', साथ ही दे दिया अल्टीमेटम, जानिए यह पूरा मामला