
कार से गंगनहर की पटरी रास्ते जा रहे थे तीन इंजीनियर दोस्त, वीडियो बनाते समय हुआ कुछ एेसा कि मच गया हड़कंप, देखें वीडियो
मेरठ। मुजफ्फरनगर से नोएडा के लिए एचसीएल के तीन इंजीनियर दोस्त कार से चले थे, लेकिन वे तीनों मेरठ में पूठ के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित होने के कारण नहर में समा गए, लेकिन दो दोस्त तैरना जानते थे इसलिए वे तैरकर बाहर निकल आए लेकिन उनका तीसरा इंजीनियर दोस्त तैरना नहीं जानता था जिसके कारण वह नहर में ही समा गया। उसका अभी बुधवार तक भी कोई पता नहीं चल सका है। कार समेत गंग नहर में समाए एचसीएल कंपनी के इंजीनियर का सुराग नहीं लग पाया। डूबी कार को गोताखोरों ने निकाल लिया।
नोएडा स्थित एचसीएल कंपनी के तीन इंजीनियर दोस्त विशाल कुमार निवासी भरकुंडा जिला रामगढ़ झारखंड, गुरनीक कौर निवासी लक्ष्मी नगर दिल्ली व नितिन गुप्ता निवासी जिला फतेहपुर कार से मुजफ्फरनगर से नोएडा के लिए रात में निकले थे। तीनों हाइवे से न जाकर चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग से निकले थे। बताते हैं इनमें से एक कार में ही वीडियो बनाने के कारण अनियंत्रित हो गर्इ आैर उनकी कार पूठ खास पुल के पास अनियंत्रित होकर गंगनहर में जा गिरी। नहर में कार गिरने से गुरनीक कौर व विशाल तैरना जानते थे, वे तो तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन उनका तीसरा दोस्त जो कि कार चला रहा नितिन पानी में ही डूब गया। उसका अभी तक भी कोई पता नहीं चला है। नितिन के परिजन और रिश्तेदार गंग नहर के किनारे ही डेरा डाले हुए हैं।
गोताखोरों की बचाव टीम ने नहर में कार को तलाश कर लिया। कार गंगनहर में रेत में धंसी हुई थी, उसको कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। कार से दो बैग बरामद हुए जिसमें लैपटॉप, मोबाइल और कपड़े भरे हुए थे। सीओ सरधना संतोष कुमार का कहना है कि जो इंजीनियर युवक नितिन अभी तक बरामद नहीं हुआ है उसकी तलाश में गंगनहर के किनारे पुलिस गश्त को तेज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही नितिन भी बरामद कर लिया जाएगा। इंजीनियर नितिन के परिजन चार दिन से परेशान हैं। कार मिलने पर नितिन के बारे में कुछ पता चलने की उम्मीद जागी थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगने से उसकी मां का रोकर बुरा हाल है।
Published on:
19 Dec 2018 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
