25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगनहर में समाई कार, ड्राइवर की मौत, बाकी लोगों का सुराग नहीं, रेस्क्यू आपरेशन जारी, देखें वीडियो

गंग नहर पटरी मार्ग पर दो महीने में आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी  

2 min read
Google source verification
meerut

गंगनहर में समाई कार, ड्राइवर की मौत, अन्य लोगों का सुराग नहीं, रेस्क्यू आपरेशन जारी, देखें वीडियो

मेरठ। गंग नहर के किनारे चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग की पटरी वाहन सवार लोगों के लिए किसी यमदूत से कम नहीं है। यहां पर जरा सी सावधानी हटते ही कार को गंगनहर अपनी चपेट में ले लेती है। इसके बाद न तो वाहन का पता चलता और न ही वाहन में सवार लोगों का। पिछले दो महीने में गंगनहर में करीब आधा दर्जन वाहन समा चुके हैं। जिसमें कई लोग घायल हुए तो करीब आठ लोग मौत के मुंह में भी समा चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः फिर मुखर हुई वेस्ट यूपी की यह मांग, वकीलों ने घेरा भाजपा कार्यालय आैर दी ये बड़ी चेतावनी, देखें वीडियो

बीती शनिवार भी अनियंत्रित होकर एक जेस्ट कार नहर में जा समाई। गाड़ी डूबने से आसपास हड़कम्प मच गया। कुछ ही दूरी पर डायल 100 की गाड़ी गश्त पर थी जिसमें सवार पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंच कार के ड्राइवर को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन कार में सवार बाकी लोगों का कोई सुराग नहीं लगा। ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। रविवार को भी गोताखोरों और पुलिस अधिकारियों ने गंग नहर के किनारे डेरा डाल दिया। ताकि कार सहित डूबे अन्य लोगों का पता लगाया जा सके, लेकिन दोपहर तक भी कार सहित डूबे लोगों का कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस के अनुसार बाकी लोगों के गाड़ी में होने की आशंका जताई जा रही है। गोताखोरों लगातार कर रहे है रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं, लेकिन अभी तक गाड़ी और अन्य लोगों का अभी कोई सुराग नहीं लग सका है।

यह भी पढ़ेंः Lunar Eclipse 2019: खग्रास चंद्र ग्रहण का नहीं पड़ेगा भारत में कोई असर, अन्य भ्रांतियां भी न रखें लोग, देखें वीडियो

मामला थाना जानी क्षेत्र के भोले की झाल स्थित गंग नहर के पास का है। कार में कितने लोग सवार थे कहां के लोग थे और कहां जा रहे थे। यह भी अभी तक पता नहीं चल सका। वहीं एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि जब तक कार का पता नहीं चलता। डूबने वालों के बारे में कोई जानकारी नहीं पता चल सकती। उन्होंने बताया कि वैसे आसपास के जिले की पुलिस को भी इसकी सूचना दी जा चुकी है। ताकि अगर उनके जिलों में कोई संपर्क करें तो उनको जानकारी हो सके।