
CBI raids in Meerut : मेरठ कैंट बोर्ड में सीबीआई की छापेमारी, सीईओ घर से फरार सुपरवाइजर हिरासत में
CBI raids in Meerut मेरठ कैंट बोर्ड में नियुक्तियों को लेकर हुई धांधली मामले में देर शाम कैंट बोर्ड कार्यालय पर छापेमारी की। सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम ने एक साथ कैंट बोर्ड कार्यालय और कर्मचारियों के घर पर छापा मारा। सीबीआई ने छापेमारी के दौरान एक सुपरवाइजर संजय को हिरासत में ले लिया। सीबीआई ने सुपरवाइजर संजय से पूछताछ की। जिसमें सुपरवाइजर ने कैंट बोर्ड में हुई सुपरवाइजर और अस्थाई कर्मचारियों की होने वाली नियुक्ति मामले में कई राज खोल दिए।
सीबीआई की टीम को सुपरवाइजर संजय ने पूछताछ में बताया कि कैंट बोर्ड में छह सुपरवाइजर की नियुक्ति में बड़ा खेल हुआ है। जिसमें मोटे पैसे का लेनदेन हुआ। कैंट बोर्ड सुपरवाइजर ने यह भी बताया कि कैंट बोर्ड में रखे गए 80 अस्थाई कर्मचारियों की होने वाली नियुक्तियों में भी करोड़ों रुपये लिए गए हैं। सुपरवाइजर को लेकर सीबीआई की टीम रात में ही सीईओ कैट बोर्ड के आवास पर पहुंची।लेकिन सीबीआई की टीम पहुंचने से पहले ही सीईओ ज्योति कुमार फरार हो गए।
बताया जाता है कि कैंट बोर्ड के सीईओ ज्योति कुमार भ्रष्टाचारों के आरोपों में घिरे हुए हैं। मेरठ कैंट बोर्ड में आगामी नवम्बर में 80 कर्मियों की अस्थाई नियोक्ति होनी है। उसको लेकर कैंट बोर्ड अभी से ही चर्चा में बना हुआ है। बताया जाता है कि नियुक्ति से पहले ही अभ्यार्थियों से रुपये लिए जा चुके हैं।
Published on:
11 Oct 2022 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
