14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE 12th Result: इस टाॅपर ने बताया कि पढ़ार्इ के लिए सही समय कौन सा आैर कैसे करनी चाहिए तैयारी

सीबीएसर्इ 12th परीक्षा की टाॅपर्स लिस्ट में तीसरे स्थान पर रही अनन्या गोयल मेरठ के केएल इंटरनेशनल स्कूल की साइंस स्ट्रीम की छात्रा ने जनपद भी टाॅप किया आॅल इंडिया साइंस में अनन्या ने टाॅप किया, जज बनने का सपना

2 min read
Google source verification
meerut

CBSE 12th Result: इस टाॅपर ने बताया कि पढ़ार्इ के लिए सही समय कौन सा आैर कैसे करनी चाहिए तैयारी

मेरठ।CBSE 12th Result 2019 गुरुवार को घोषित होने के बाद मेरठ के हिस्से में काफी खुशी आयी है। आल इंडिया टाॅपर्स लिस्ट में मेरठ की तीन छात्राआें ने 500 में से 497 अंक हासिल करके तीसरा स्थान बनाया है। इनमें से सोमदत्त विहार में केएल इंटरनेशनल स्कूल की साइंस स्ट्रीम की छात्रा अनन्या गोयल ने 99.4 फीसदी अंक लेेकर जनपद के साथ-साथ देश-प्रदेश का मान भी बढ़ाया है। अनन्या गोयल साइंस स्ट्रीम में आॅल इंडिया टाॅपर भी बनी है। CBSE 12th Result आने के बाद खुश अनन्या ने कहा कि वह जज बनना चाहती है। वह क्लेट की परीक्षा देने के लिए तैयार है। अगर इसमें सफल नहीं हुर्इ तो फिर दिल्ली के स्टीफन कालेज से लाॅ करेंगी। अनन्या के पिता सुधीर कुमार गोयल उद्यमी हैं आैर मां सोनिया गाेयल गृहणी हैं।

यह भी पढ़ेंः CBSE 12th Result: मेरठ की बेटियों ने लड़कों को पछाड़ा आैर छा गर्इ टाॅपर्स की लिस्ट में

मेधावी अनन्या के ये हैं टिप्स

आॅल इंडिया टाॅपर्स में तीसरे स्थान पर रही केएल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की अनन्या गोयल ने अपनी पढ़ार्इ किस तरह की। CBSE 12th का Result आने के बाद शेयर की। अनन्या ने बताया कि वह सुबह चार बजेे उठकर पढ़ार्इ करती थी, क्योंकि पढ़ार्इ का यह सबसे अच्छा समय है। न्यूमेरिकल्स पर उन्होंने सबसे ज्यादा फाेकस किया। एनसीर्इआरटी मैथ आैर सीबीएसर्इ के सैंपल पेपर भी किए। उन्होंने बताया कि फिजिक्स, कैमिस्ट्री आैर मैथ विषयों के लिए उन्होंने ट्यूशन से भी मदद ली। अनन्या ने CBSE बारहवीं की पढ़ार्इ कर रहे बच्चों को सलाह दी कि जहां से भी ज्ञान मिले, ले लेना चाहिए। अगर कोर्इ चीज समझ नहीं आ रही है तो ट्यूशन से मदद लें आैर स्कूल के शिक्षकों से पूछें। सोशल मीडिया के जरिए भी अपने विषयों संबंधी समास्याआें का निराकरण कर सकते हैं।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App