
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के शिक्षकों ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. एनके तनेजा को ज्ञापन सौंपा। इस 25 सूत्रीय मांग पत्र में विश्वविद्यालय के शिक्षकों के रिटायरमेंट की आयु 62 साल से बढ़ाकर 65 साल करने की मांग समेत अन्य कई मांगें शामिल हैं। अध्यक्ष प्रो. आलोक कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ की दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई निर्णय लिए गए थे। इसके अनुसार ही उच्च शिक्षा की समस्याओं के निस्तारण के लिए 25 सूत्रीय मांग पत्र मानव संसाधन विकास मंत्रालय भेजा गया है।
वेतन विसंगतियां दूर करने की मांग
अमर सिंह कालेज लखावटी बुलंदशहर के डा. दुष्यंत कुमार ने कहा कि उच्च शिक्षा के अंतर्गत वेतन समेत जितनी विसंगतियां हैं, उस संबंध में केंद्र सरकार को अवगत कराया गया है। उन्होंने बताया कि कुलपति को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार से कई मांगें की गई हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य मांगों में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की रेग्युलेशन 2018 को सभी राज्यों में समान रूप से लागू करना है। डा. आलोक कुमार ने बताया कि हमारी मांगें काफी समय से लंबित पड़ी हुई हैं, इन्हें पूरी करने की मांग की गई है।
Published on:
25 Aug 2019 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
