
CCSU Exam Updates : सीसीएसयू की 20 से 27 जुलाई तक की परीक्षाएं स्थगित, बीएड परीक्षा के चार पेपरों में बदलाव
CCSU Exam Updates कांवड़ यात्रा के चलते 16 जुलाई से 27 जुलाई तक सभी प्रकार के सभी मार्गों को डायवर्ट किया गया है। इसका असर सीसीएसयू की परीक्षाओं पर भी पड़ेगा। इसके लिए अभी से कांवड़ यात्रा को देखते हुए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन ने कैंपस और कॉलेजों में आगामी 20 जुलाई 2022 से 27 जुलाई 2022 तक की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। परीक्षा की नई तिथि विवि प्रशासन बाद में घोषित करेंगा। इसके लिए छात्र-छात्राएं विवि की वेबसाइट पर अपडेट को देखते रहे। बता दें कि इस बार शिवरात्रि 26 जुलाई को है। कांवड़ यात्रा के चलते 16 जुलाई से कांवड़ियों की आवाजाही हाइवे और एक्सप्रेस वे अलावा अन्य मार्गों पर भी शुरू हो जाएगी।
मुजफ्फरनगर से दिल्ली तक कांवड़ियों की भारी भीड़ रहती है। मार्गों पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जाता है। इससे परीक्षा देने आने के लिए छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए अब विवि प्रशासन ने 20 जुलाई से 27 जुलाई के बीच होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया हैं। कैंपस-कॉलेजों में इन दिनों प्रोफेशनल के सेमेस्टर कोर्सों और बीएड परीक्षाएं चल रही हैं। 12 जुलाई से एलएलबी-एलएलएम की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। 13 जुलाई से प्रोफेशनल के अन्य कोर्सों की परीक्षाएं शुरू होगी। विवि की प्रो कुलपति डा0 वाई विमला ने बताया कि बाकी सभी परीक्षाएं निर्धारित तिथि को अपने समय पर होंगी।
सीसीएसयू से संबद्ध बीएड कॉलेजों में आयोजित हो रही परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया है। चार पेपरों की परीक्षा तिथि बदली है। नई तिथि की सूचना अब विवि की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। बीएड के पेपर कोड ई-201 की 15 जुलाई को होने वाली परीक्षा 28 जुलाई को होगी। 20 जुलाई को कोड ई-202 की परीक्षा अब 30 जुलाई को और 20 जुलाई को होने वाली कोड ई-208 एवं ई-209 की परीक्षा एक अगस्त को होगी। ये परीक्षाएं दोपहर 11 बजे से दो बजे की पाली में होंगे।
Published on:
09 Jul 2022 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
