
आज जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कताई मिल में मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल के सभी गेटों पर सुरक्षा को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना वाले दिन सभी गेटों पर सीसीटीवी कैमरों की पुख्ता व्यवस्था की जाए।
मेरठ में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा के कुशल निर्देशन में लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
आज जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल कताई मिल का निरीक्षण कर वहां सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, वाहन पार्किंग आदि विभिन्न पहलुओ पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया व अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, एसपी सिटी पीयूष कुमार, एसपी टै्रफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Published on:
02 May 2023 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
