
ICC World Cup 2019: में भारत की पाक पर जीत के बाद सड़कों पर आ गए फैंस, जमकर आतिशबाजी के साथ मनाया जश्न, देखें वीडियाे
मेरठ।ICC world cup 2019 में भारत की पाकिस्तान पर जीत पर जिले भर में जश्न मनाया गया। भारत-पाक के बीच मैच ने संडे का लुत्फ बढ़ा दिया। लोगों ने आखिरी पल तक मैच का आनंद लिया। जिले में कई स्थानों पर युवाओं ने भारत की जीत पर आतिशबाजी भी की। मेरठ के बेगमपुल पर क्रिकेट प्रमी एकत्र हुए और ढोल की थाप पर थिरके। लोगों ने काफी देर तक आतिशबाजी करके डांस करके जश्न मनाया। इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति बन गर्इ और दोनों ओर का ट्रैफिक काफी देर तक बाधित रहा।
एेसा रहा शहर का माहौल
रविवार को भारत-पाक मैच देखने के लिए लोग दोपहर से ही टीवी के सामने जम गए थे। रविवार को घर से निकलने की बजाय घर में बैठकर मैच का आनंद लिया। मैच के दौरान शहर की रफ्तार मानो थम सी गई थी। सड़कों पर दिन के समय सन्नाटा पसरा रहा। जैसे ही मैच में भारत की जीत हुर्इ, लोग खुशी से झूम उठे। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया।
आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेगा भारत
फैंस का कहना था कि आगे भी टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करेगी। आज बल्लेबाजों ने अपना कमाल दिखाया तो शेष कमी गेंदबाजों ने पूरी कर दी। विश्वकप में सातवीं बार भी भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की। फैंस का कहना है कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने देश के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। सभी ने अच्छी मेहनत की जिस कारण टीम जीत पाई। टीम इंडिया एक बार फिर देश के लोगों की उम्मीद पर खरा उतरी है।
Published on:
17 Jun 2019 02:13 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
