24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नितिन गडकरी बोले- चुनाव प्रचार करने के लिए दिल्ली से 40 मिनट में पहुंचेंगे यहां, किया करोड़ों की परियोजनाआें का शिल्यान्यास

केंद्रीय मंत्री ने करोड़ों की परियोजनाआें का किया शिलान्यास  

2 min read
Google source verification
meerut

नितिन गडकरी बोले- चुनाव प्रचार करने के लिए 40 मिनट में पहुंचेंगे मेरठ, किया करोड़ों की परियोजनाआें का शिल्यान्यास

मेरठ। मेरठ इन दिनों भाजपा के मंत्रियों और उनके पदाधिकारियों का गढ़ बना हुआ है। बुधवार को मेरठ पहुंचे केंद्रीय परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने मेरठ में करोड़ों की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार चुनावी सभा को संबोधित करने मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे से आएंगे और मात्र 40 मिनट में मेरठ पहुंचेंगे। केंद्रीय मंत्री के इस बात पर वहां उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने तालियां बजाई।

यह भी पढ़ेंः यह ट्रेन लोगों को 82 किलोमीटर की यात्रा तय करवाएगी एक घंटे में, जानिए इसकी आैर क्या हैं खासियत

उन्होंने सांसद राजेन्द्र अग्रवाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर वे चाह लें तो दिल्ली मात्र 20 मिनट में मेरठ की जनता पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि नदियों से जहाज उड़ाकर दिल्ली के लिए रास्ता खोल दिया जाएगा। मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे का अंतिम चरण का काम बाकी है। उन्होंने कहा कि आगामी अप्रैल से पहले यह हाइवे जनता के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली से मुंबई की सड़क दूरी भी कम हो जाएगी। मुंबई सड़क मार्ग द्वारा मात्र 12 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। इसके लिए दिल्ली-मुंबई के बीच दो लाख करोड़ की लागत से हाइवे बनने पर सरकार विचार कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'नमामि गंगे' के तहत पश्चिम उप्र की प्रमुख नदी काली की सफाई का काम तेजी से पूरा होगा। उन्होंने कहा कि मार्च 2020 तक प्रयाग में गंगा का पानी पीने लायक हो जाएगा। इसमें 11 हजार करोड़ के 80 प्रॉजेक्ट उप्र में हैं। मेरठ के सभी नालों को एसटीपी से जोड़ते हुए साफ पानी ही नदी में छोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ेंः Pulwama Encounter: शहीद अजय को आतंकी ढ़ूंढ़ने में हासिल थी महारथ, साथी ने बताया- सर्च आॅपरेशन वाले दिन ये हुआ था, देखें वीडियो

मेरठ से एयर बस शुरू करने के मामले पर उन्होंने कहा कि एयर बस चलाने का खर्च मेट्रो से कम आएगा। जिस पर ऑस्ट्रेलिया की टीम रिसर्च कर रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ मेरठ के राधा गोविंद इंजीनियरिंग कालेज पहुंचे। अपने तय समय से करीब 2 घंटे देरी से पहुंचे भाजपा के दोनों दिग्गजों का मेरठ के भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान नितिन गडकरी ने 6400 करोड़ रुपये की चार परियोजनाओं का शिलान्यास किया।