
मेरठ। मेरठ के प्रतिष्ठित आनंद हॉस्पिटल के अंदर चल रहे दो मेडिकल स्टोरों पर सोमवार की शाम सीजीएसटी की टीम ने छापे में सवा करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी है। छापेमारी के दौरान टीम के अफसरों ने आवश्यक दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए। यह कार्रवाई देर रात तक चली। इस बीच हॉस्पिटल में हड़कंप मचा रहा। सीजीएसटी के एडिशनल कमिश्नर डा. यशोवर्धन ने बताया कि आनंद हॉस्पिटल में दो मेडिकल स्टोर चल रहे हैं। इसके संचालक हॉस्पिटल के मालिक हरिओम आनंद हैं। मेडिकल स्टेरों ने अक्टूबर 2018 तक तो टैक्स भरा है, लेकिन इसके बाद से रिटर्न फाइल नहीं किया। इस दौरान करीब साढ़े आठ करोड़ रुपये की दवाओं की बिक्री की। हॉस्पिटल प्रबंधन ने दस लाख रुपये का भुगतान कर दिया और 50 लाख रुपये महीने के भीतर जमा करने का वादा किया है।
सोमवार की देर शाम जीएसटी विभाग ने आनंद अस्पताल के भीतर बने दोनों मेडिकल स्टोरों पर छापा डाला। छापे के दौरान जीएसटी अधिकारियों के साथ पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद रही। छापे में शामिल जीएसटी के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि ऐसी जानकारी मिली थी कि मेडिकल स्टोर में जीएसटी की चोरी की जा रही है। ऐसे में दोनों ही मेडिकल स्टोर पर छापा एक साथ मारा गया। बताया जा रहा है कि पिछले एक साल से जीएसटी की चोरी की जा रही थी। ऐसे में उसी आधार पर छापा मारा गया। इस दौरान कोई विवाद न हो इसलिए पुलिस टीम को भी साथ ले लिया गया। इस दौरान जीएसटी के अधिकारी देर रात कागज चेक करते रहे।
बता दें कि आनंद अस्पताल पिछले कई महीने से विवादों में चल रहा है।आनंद हास्पिटल के मालिक हरिओम आनंद पर करोड़ों का बकाया है। जिसके चलते हरिओम आनंद ने खुदकुशी करने की कोशिश की थी। छापा मारने आए जीएसटी के अधिकारी ने बताया कि उनका अस्पताल से कोई मतलब नहीं है। छापेमारी अस्पताल के भीतर दोनों मेडिकल स्टोर में की गई है। मरीजों और उनके तीमारदारों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया।
Published on:
05 Nov 2019 07:40 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
