Chaitra Navratri 2021: पंच महायोग में घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं मां दुर्गा, ऐसे करेंगे पूजा तो होगी धनवर्षा
Chaitra navratri 2021 start date and puja vidhi
13 अप्रैल मंगलवार से लग रहे हैं चैत्र नवरात्र। इस नवरात्र घर में करें जल कलश की स्थापना। जल कलश स्थापना से घर में होगी धनवर्षा।

पत्रिका न्यूूज नेटवर्क
मेरठ। मंगलवार 13 अप्रैल 2021 (navratri start date 2021 april) को सूर्योदय के साथ ही अश्वनी नक्षत्र में चैत्र नवरात्रि (chaitra navratri date 2021) प्रारंभ हो जाएंगे। इस बार के नवरात्रि (Navratri 2021) 5 योगों से विभूषित हैं और देवी दुर्गा (Maa Durga) इन शुभ नवरात्रों में घोड़े पर सवार होकर धन वैभव स्वास्थ्य व शीघ्र सफलताओं का वरदान देने आ रही हैं। पंडित भारत ज्ञान भूषण ने बताया कि इस बाद कुमार योग, सवाथ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, राजयोग, विषकमभ योग से मिलकर पांच योग बना रहे हैं। इस कारण से आने वाले नवरात्रि पंच महायोगओं से पूर्ण होंगे। जिसके चलते इस बार नवरात्र का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। शुभ मुहूर्त (Navratri Subh Muhurat) में की गई कलश स्थापना पंच महायोगों को बनाएगी शुभतम। अन्यथा अशुभ मुहूर्त में घट स्थापना (Navratri Puja vidhi) से केवल विषकमभ योग का ही फल मिल पाएगा। इसलिए नवरात्र पूजा प्रारंभ शुभ मुहूर्त में करना श्रेष्ठ होगा।
यह भी पढ़ें: देवीपाटन मंदिर में चैत्र नवरात्रि मेले के लिए गाइडलाइन जारी
जल कलश स्थापना का है विशेष महत्व :—
पंडित भारत ज्ञान भूषण ने बताया कि जल ही जीवन है। चाहे हमारा शरीर हो या पृथ्वी,अधिकांश भाग अर्थात दो तिहाई हिस्सा जल से ही निर्मित है। इसलिए हमारा जल प्रधान जीवन हुआ इसलिए जल के देवता जल कलश की स्थापना जीवनी शक्ति को बढ़ाने के लिए सबसे अधिक आवश्यक होती है। पृथ्वी पर जल है तो जीवन है जीवन है तो सभी प्रकार की खुशहाली है इसलिए जल, लक्ष्मी का भी प्रतीक माना जाता है। जल देवता वरुण देव श्री झूलेलाल जयंती पर करें जल कलश स्थापित विशेष मुहूर्त में।
ये हैं घटस्थापना के शुभ मुहूर्त :—
घटस्थापना मुहूर्त 13 अप्रैल 2021 मंगलवार
मिथुन लग्न का लाभ मुहूर्त:- प्रातः 9:35 से 11:48 बजे तक
अभिजीत योग का अमृत मुहूर्त:- दोपहर 11:55 से 12:46 बजे तक
देवी पूजन का विशेष मुहूर्त:- दिन में 3:00 बजे से 4:38 बजे तक
रात लाभ मुहूर्त: 7:30 से 9:00 तक
रात्रि शुभ अमृत मुहूर्त: 10:30 से 1:35 बजे तक
अब पाइए अपने शहर ( Meerut News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज