
weather update today: 31 तक ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानिए आज मौसम का हाल
weather update today: दिल्ली-एनसीआर में मई महीने में अब तक सामान्य से दोगुना बारिश हो चुकी है। सामान्य तौर पर मई में 30.7 मिमी तक बारिश होती है। लेकिन इस बार 77.7 मिमी बारिश हो चुकी है।
मेरठ और आसपास के जिलों में इस बार मई के महीने में सावन जैसी बारिश हुई है। अभी 31 मई तक यानी मंगलवार को भी बारिश की आशंका है। हालांकि आज दिन की शुरूआत तेजी धूप के साथ हुई है। आज हवा की रफ्तार 5 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
तापमान इस समय मेरठ का अधिकतम 33 डिग्री सेंटीग्रेट है। वहीं न्यूनतम तापमान इस समय 24.8 डिग्री सेंटीग्रेट है।
पिछले दिनों तेज हवाओं और बारिश के कारण अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 8 डिग्री सेंटीग्रेट तक गिरावट दर्ज की गई थी। इस कारण से गर्मी के मौसम में लोगों को सर्दी का अहसास हुआ।
मौसम वैज्ञानिक डा. एन सुभाष ने बताया कि अभी 31 मई तक बारिश की संभावना बनी हुई है। उन्होंने बताया कि एक और पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। जो कि हल्की बारिश की संभावना को बढ़ा रहा है।
उन्होंने बताया कि मौसम का ऐसा मिजाज 31 मई तक रहेगा। इस कारण से तापमान भी 35-36 डिग्री के आसपास ही रहेगा।
बारिश से प्रदूषण हुआ कम
एनसीआर में मौसम बदलने से प्रदूषण का स्तर कम हुआ है। बारिश के कारण कई जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मध्यम श्रेणी में पहुंच गया है। इससे एनसीआर की हवा साफ हुई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, रविवार को एक्यूआई 90 दर्ज किया गया। एनसीआर में गाजियाबाद एक्यूआई 96 है। गुरुग्राम का एक्यूआई 176 सबसे अधिक दर्ज किया गया।
इसके अलावा दिल्ली का एक्यूआई 68 है जो कि संतोषजनक श्रेणी में है। हवा में नमी बनी हुई है। जिससे दिन में धूप निकलने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। शाम के समय हवा चलने से मौसम सुहाना हो जाएगा।
एनसीआर में शनिवार को गाजियाबाद सबसे साफ इलाका रहा, यहां एक्यूआई 96 दर्ज किया गया, जो कि संतोषजनक श्रेणी में रहा।
वहीं, गुरुग्राम का एक्यूआई 176 अंक दर्ज किया गया, जो कि मध्यम श्रेणी है। इसी तरह नोएडा का एक्यूआई 113, ग्रेनो का सूचकांक 152, फरीदाबाद का एक्यूआई 121 मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया।
Published on:
29 May 2023 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
