16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

weather Update Today: आज इन जिलों में बारिश के आसार, रात बूंदाबांदी से मौसम सुहाना

Weather Update Today: मेरठ और एनसीआर में रात में हुई बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिम यूपी के मेरठ मंडल के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

May 18, 2023

weather Update Today: आज इन जिलों में बारिश के आसार, रात बूंदाबांदी से मौसम सुहाना

आज बारिश के आसार

Weather Update Today: आज मेरठ मौसम अचानक से बदल गया है। एनसीआर में बारिश होने से मौसम में बदलाव आया है।

मौसम में बदलाव से लोगों को मई में गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम दिन में काफी अच्छा रहेगा। दिन में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष ने बताया कि आज मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और एनसीआर के जिलों में हल्की बारिश होगी।

इसी के साथ तापमान में कमी आएगी। कई जगह चल रही तेज हवाओं से मौसम में नमी है। देर रात दिल्ली-NCR समेत कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश हुई है।

बारिश का अनुमान
डॉ. एन सुभाष ने बताया कि दिल्ली और एनसीआर में तेज हवाओं के चलने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि आज बृहस्पतिवार को तेज हवाओं के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे।


यह भी पढ़ें : Meerut News: कांवड़ यात्रा से पहले गड्ढा मुक्त होगीं मेरठ मंडल के जिलों की सड़कें

कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। अगले कुछ दिन तक तेज हवाओं के चलने का सिलसिला जारी रहेगा। आने वाले दिनों में अभी तापमान 40 डिग्री के आसपास बना रहने की संभावना है।

बुधवार को दिन में तापमान में वृद्धि होने से बारिश की आशंका जताई जा रही थी। मेरठ में पिछले दो दिन से धुंध की परत छाई हुई थी।

जिससे लोगों को सांस लेने में और परेशानी हो रही थी। रात में हुई बारिश से धुंध की परत खत्म हो गई। वहीं बारिश से वायु प्रदूषण में भी कमी आई है।