Weather Update Today: मेरठ और एनसीआर में रात में हुई बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिम यूपी के मेरठ मंडल के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
Weather Update Today: आज मेरठ मौसम अचानक से बदल गया है। एनसीआर में बारिश होने से मौसम में बदलाव आया है।
मौसम में बदलाव से लोगों को मई में गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम दिन में काफी अच्छा रहेगा। दिन में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष ने बताया कि आज मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और एनसीआर के जिलों में हल्की बारिश होगी।
इसी के साथ तापमान में कमी आएगी। कई जगह चल रही तेज हवाओं से मौसम में नमी है। देर रात दिल्ली-NCR समेत कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश हुई है।
बारिश का अनुमान
डॉ. एन सुभाष ने बताया कि दिल्ली और एनसीआर में तेज हवाओं के चलने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि आज बृहस्पतिवार को तेज हवाओं के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे।
कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। अगले कुछ दिन तक तेज हवाओं के चलने का सिलसिला जारी रहेगा। आने वाले दिनों में अभी तापमान 40 डिग्री के आसपास बना रहने की संभावना है।
बुधवार को दिन में तापमान में वृद्धि होने से बारिश की आशंका जताई जा रही थी। मेरठ में पिछले दो दिन से धुंध की परत छाई हुई थी।
जिससे लोगों को सांस लेने में और परेशानी हो रही थी। रात में हुई बारिश से धुंध की परत खत्म हो गई। वहीं बारिश से वायु प्रदूषण में भी कमी आई है।