
Aadhar Update News...अब डाकघरों में भी अपडेट हो सकेंगे आधार कार्ड
मेरठ . आधार कार्ड में अब एड्रेस अपडेट करना आसान नहीं होगा। इसके नियमों में बदलाव कर दिया गया है। नए नियमों के बाद आधार में पते को बदलवाना आसान नहीं होगा। इससे पहले आधार में जन्मतिथि बदलवाने के नियम बदले गए थे। अब पते के नियमों को कड़ा कर दिया गया है।
नए नियमों के मुताबिक अब आप बिना एड्रेस प्रुफ आधार में एड्रेस अपडेट नहीं करा सकेंगे। अभी तक ऐसा करना आसान था। UIDAI ने पता परिवर्तन और अपडेट के नियमाें में पहले छूट दे रखी थी लेकिन अब नियमों को कड़ा कर दिया गया है। UIDAI ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट में लिखा है कि नियम बदलने के बाद आधार कार्ड पर एड्रेस बदलाव करने से पहले आपको डॉक्युमेंट की लिस्ट को चेक करना होगा औ डॉक्युमेंट्स की मदद से ही आप आधार में एड्रेस अपडेट करा सकते हैं।
अब ऐसे होगा ऑनलाइन आवेदन
अब आधार ( aadhaar card ) में पता अबडेट करने के लिए यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर ( Proceed to Update Aadhaar ) पर क्लिक करना होगा। इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना हाेगा। इसके बाद सिक्योरिटी कोड या कैप्चा कोड डालना हाेगा। इतनी प्रक्रिया पूरी हाेने के बाद आपको ( Send OTP ) के ऑप्शन पर जाना होगा। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करने के बाद अपडेट वाली विंडो खुलेगी।
इसके बाद ‘Login’ करना हाेगा। लोगिन के बाद आधार की पूरी डिटेल आ जाएगी। इसमें अपने एड्रेस को बदलने की अनुमति होगी लेकिन वह पूर्ण रूप से तभी अपडेट हाेगी जब आप दिए गए 32 दस्तावेजों में किसी एक की स्कैन कॉपी को अपलोड करेंगे।
ऑफलाइन भी कर सकेंगे आवेदन
ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको नजदीकी आधार केंद्र जाकर जाना हाेगा। वहां फॉर्म भरना होगा वेरिफिकेशन के लिए अपना बायोमेट्रिक्स देना हाेगा। कर्मचारी आपको एक रसीद देगा, जिसमें एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा। इसके बाद आप स्टेटस चैकग कर सकेंगे।
Updated on:
17 Aug 2021 04:11 pm
Published on:
17 Aug 2021 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
