
मेरठ। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण Unique Identification Authority of India) ने Aadhaar Card को लेकर कुछ गाइडलाइन जारी की हैं। UIDAI ने यह बदलाव फोटो और मोबाइल नंबर अपडेट कराने को लेकर किए हैं। आधार से जुड़ी अब कोई भी व्यक्तिगत जानकारी देने के लिए प्रूफ की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूआईडीएआई ने अभी हाल ही में गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि आधार कार्ड धारक को व्यक्तिगत जानकारियों को अपडेट कराने के लिए कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है। विभिन्न जानकारी अपडेट कराने के लिए आसपास के आधार सेवा केंद्र जाकर अपडेट करवा सकते हैं।
UIDAI का कहना है कि Aadhaar Card Holder आधार सेवा केंद्र में जाकर अपना फोटो, बायोमैट्रिक, लिंग, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अपडेट करा सकते हैं, वह भी कोई दस्तवेज दिए बगैर। इसके लिए आसपास के आधार केंद्र से अपाइंटमेंट लेना होगा। इनकम टैक्स वेरीफिकेशन समेत कई अन्य तथ्यों के लिए Aadhaar OTP की जरूरत होती है, लेकिन Aadhaar Card के साथ आपका पुराना मोबाइल नंबर लिंक है तो परेशानी में पड़ जाएंगे, क्योंकि आधार से लिंक मोबाइल नंबर को अपडेट कराना बहुत आवश्यक है। इसलिए मोबाइल नंबर को अपडेट जरूर कराएं। इसका फायदा यह होगा कि आधार कार्ड से कोई भी होने वाली संदिग्ध गतिविधि की जानकारी आपको मिलती रहेगी। आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए ओटीपी की जरूरत होती है। यह अपडेट मोबाइल नंबर के कारण ही आपको मिल सकती है।
UP Newsसे जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Published on:
23 Sept 2019 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
