27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौधरी चरण सिंह की 23 दिन में ही गिर गई थी सरकार, कांग्रेस ने कर दी थी साजिश

मोरारजी देसाई की सरकार जाने के बाद जनता पार्टी की सरकार को कांग्रेस ने समर्थन दिया। चौधरी चरणा सिंह प्रधानमंत्री बाने, लेकिन एक भी संसद नही जा सके।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Upendra Singh

Feb 09, 2024

chaudhary_charan_.jpg

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह। फाइल फोटो।

साल 1977 के आम चुनाव में जनता ने इंदिरा गांधी को बाहर का रास्ता दिखा दिया। जनता पार्टी की सरकार को केंद्र में सत्ता दिलाई। मोरारजी देसाई इस सरकार के मुखिया के तौर पर चुने गए। उनके साथ चौधरी चरण सिंह ने भी गृृह मंत्री के रूप में शपथ ली थी, लेकिन चौधरी चरण सिंह के भाग्य में प्रधानमंत्री बनने का योग ‌था। चौधरी चरण सिंह प्रधानमंत्री बने, लेकिन उनका सफर कांटों भरा था।

मोरारजी देसाई के कार्यकाल में हिंदू मुस्लिम हिंसा बढ़ गई
1977 के चुनाव के बाद मोरारजी देसाई जनता सरकार को भारतीय जनसंघ और भारतीय लोकदल सहित राजनीतिक दलों के गठबंधन के साथ चला हरे थे। यह पार्टियां इंदिरा गांधी की नीतियों के खिलाफ खड़ी तो थीं, मगर इन पार्टियों के बीच समन्वय जयादा दिनों तक नहीं चल सका। मोरारजी देसाई के कार्यकाल के दौरान हिंदू मुस्लिम हिंसा बढ़ गई। इसी कारण से लालकृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे जनसंघ के नेताओं ने मोरारजी देसाई की वाली सरकार में साथ नहीं दिया। नतीजा हुआ कि उनकी सरकार गिर गई।

कांग्रेस ने कर दिया चरण सिंह के साथ खेला
इस दौरान सियासत में माहिर हो चुकीं इंदिरा गांधी ने बाहर से सरकार चलाने के लिए जनता पार्टी की सरकार को कांग्रेस का समर्थन दिया। तब चौधरी चरण सिंह के सिर प्रधानमंत्री का ताज सजा। मगर यह ताज कांटों भरा था। इंदिरा गांधी ने चरण सिंह की सरकार को समर्थन तो दे दिया मगर जब सदन में बहुमत साबित करने की बारी आई तो इंदिरा गांधी ने अपना समर्थन वापस ले लिया और उनकी सरकार गिर गई। मजह 23 दिनों तक प्रधानमंत्री के पद पर काबिज रहे चौधरी चरण सिंह संसद का मुंह नहीं देख पाए। चौधरी चरण सिंह को 20 अगस्त 1979 को अपना इस्तीफा देना पड़ा लेकिन 14 जनवरी 1980 तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहे।

इंदिरा मनवाना चाहती थीं अपनी शर्त
बताया जाता है कि इंदिरा गांधी चाहती थीं कि इमरजेंसी के बाद उनकी पार्टी के नेताओं पर जो केस दर्ज किए गए हैं वे वापस हो जाएं। हालांकि, चौधरी चरण सिंह को यह बात स्वीकार नहीं थी। ऐसे में उन्होंने इंदिरा गांधी का समर्थन नहीं लिया और अपना इस्तीफा दे दिया। ऐसे में वह एक दिन भी प्रधानमंत्री के रूप में संसद नहीं जा पाए।

चौधरी चरणा सिंह के पूर्वज भी आजादी के आंदोलन में सक्रिय थे
चौधरी चरण सिंह के पूर्वज भी आजादी के आंदोलन में सक्रिय थे। 1857 की क्रांति में भी उनके पूर्वजों ने हिस्सा लिया। वहीं 1929 में आजादी के लिए चौधरी चरण सिंह को भी जेल जाना पड़ा। 1940 में वह दोबारा जेल गए। हालांकि वह कांग्रेस के साथ जुड़े रहे और आजादी के लिए महात्मा गांधी के पदचिह्नों पर चलते रहे। बात 1952 की है जब जमींदारी उन्मूलन कानून के पास होने के बाद पटवारी हड़ताल करने लगे। 27 हजार पटवारियों ने इस्तीफा दे दिया और चौधरी चरण सिंह ने इसे स्वीकार कर लिया।