
अमृतसर ट्रेन हादसे में मृतकों को स्कूली बच्चों ने इस शहर में दी श्रद्धांजलि
बागपत। पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को रावण दहन के दौरान हुए ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए जनपद बागपत में स्कूली बच्चों ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बच्चों ने नम आंखों से मृतकों को याद करते हुए कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही इस हादसे में घायलों के लिए जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की।दरअसल पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार दशहरा के अवसर पर पास रेलवे क्रासिंग के पास रावण दहन किया जा रहा था। इस दौरान रेल की पटरियों पर खड़े लोगों को वहां से गुजर रही एक ट्रेन की चपेट में आने से अपनी जान गंवानी पड़ी और काफी लोग घायल हो गए।
जिसके चलते बड़ौत स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने कैंडल जालकर अमृतसर में ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के लिए शोक प्रकट किया। स्कूल में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने कैंडल जलाते हुए दो मिनट का मौन रखते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की। साथ ही रेल हादसों को रोकने के लिए बच्चों ने रेल मंत्री से भी मांग की कि वे ट्रेनों और टै्रक को उच्च तकनीक से लैस करें ताकि रेल हादसे होने पूरी तरह से बंद हो सके वही इस हादसे में घायलो के भी जल्द स्वास्थ्य होने की भी कामना की गई
Published on:
20 Oct 2018 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
