12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब यूपी के इस शहर में बनने जा रहा सिटी फाॅरेस्ट

नगर निगम 100 करोड़ से शहर में कराएगा काम, अवस्थापना निधि व 14वें वित्त आयोग की बैठक

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। अब अपने मेरठ में भी सिटी फाॅरेस्ट का सपना होगा पूरा। निगम अपने शहर पर मेहरबान हो गया है। इसके लिए शासन ने भी स्वीकृति दे दी है। नगर निगम की अवस्थापना विकास निधि व 14वें वित्त आयोग की बैठक में कमिश्नर डा. प्रभात कुमार ने जागृति विहार में आबू नाले के किनारे सिटी फॉरेस्ट बनाने, रोहटा रोड नाले से खड़ौली नाले को बनाने, घर-घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था करने, नाला सफाई का रोस्टर बनाने, मंगलपुरम कूड़ाघर का निस्तारण कर वहां सिटी फॉरेस्ट बनाने सहित कई प्रस्तावों पर अपनी सहमति दी। उन्होंने ट्यूबवेल को अब तक रिबोर न कराने पर सम्बंधित का स्पष्टीकरण तलब करने व गांवड़ी कूड़ाघर का उपयोग कर वहां के कूड़े का निस्तारण वैज्ञानिक तरीके से करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अवस्थापना निधि के 18 कार्यों में से 14 कार्यों पर व 14वें वित्त आयोग के नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के सभी 15 कार्यों, उपकरण खरीदने, जलापूर्ति के सात कार्यों व निर्माण व अन्य के 35 कार्यों पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुए। कमिश्नर ने बताया कि आरआरटीएस के लिए एमडीए 10 करोड़ रुपये व गाजियाबाद विकास प्राधिकरण 40 करोड़ रुपये देगा।

यह भी पढ़ेंः आरएसएस ने एेसे मनाया हिन्दू नव वर्ष, पथ संचलन में हुर्इ पुष्प वर्षा

वैज्ञानिक तरीके से होगा कूड़े का निस्तारण

कमिश्नर ने गांवड़ी में 44 एकड़ भूमि में बनाए गए नगर निगम कूड़ा घर का उपयोग कर वहां कूड़े का निस्तारण वैज्ञानिक तरीके से करने के लिए निर्देशित किया तथा नाला सफाई का रोस्टर बनाने तथा उसको प्रकाशित कराने के लिए भी कहा, ताकि आमजन को भी पता हो सके कि उनके क्षेत्र के नाले की सफाई किस तिथि को कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम किसी भी मशीन को लेकर अनुपयोगी खड़ा न करें। उन्होंने नगर निगम के सभी वाहनों का प्रतिदिन की खपत की आख्या देने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को मोटर ट्रांसपोर्ट सेक्शन डिपोट बनाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ेंः असुरक्षित कब्रिस्तान से गायब हो रहे बच्चों के शव, जानिए राज