
मेरठ। हेलो कंट्रोल रूम, सिटी रेलवे स्टेशन में दो युवकों ने बम रख दिया है। फौरन पहुंचें। यह सूचना जैसे ही कंट्रोल रूम में आई हड़कंप मच गया। अधिकारियों और बम निरोधक दस्ते के साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम सिटी स्टेशन की ओर तुरंत रवाना हो गई। काल करने वाले ने फोन पर बताया कि दो संदिग्ध युवक बात कर रहे हैं कि बम रख दिया गया है प्लेटफार्म नंबर एक पर। इसकी सूचना मेरठ जिला, जिला रेंज और जोन कार्यालय को दी गई।
जिस समय बम रखने की सूचना प्राप्त हुई एसएसपी अजय साहनी प्रेसवार्ता कर रहे थे। बम रखे जाने की सूचना पर क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम एक्टिव हो गई। बता दें कि दिल्ली में चार आतंकियों के घुसने के इनपुट के बाद मेरठ सहित पूरे एनसीआर और पश्चिम उप्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। रविवार को जिस नंबर से फोन आया था उस पर दोबारा से फोन किया गया तो मोबाइल स्विच आफ आ रहा था। पुलिस, जीआरपी और बम निरोधक दस्ते के साथ ही डॉग स्क्वायड आदि ने स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों की सघन तलाशी ली, लेकिन इस दौरान कुछ नहीं मिला।
इसके चलते शहर में भी अलर्ट कर दिया गया। स्टेशन पर बम की खबर से अफरा-तफरी मच गई। मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया तो उसकी पहचान शिवम पोसवाल निवासी गांव नवीपुर अमानतनगर थाना इंचौली के रूप में हुई। सर्विलांस की मदद से युवक को हिरासत में ले लिया गया। युवक ने बताया कि वह दोपहर के समय खेल रहा था। उसने ये सूचना फर्जी दी थी, लेकिन उसे नहीं पता था कि उसे पुलिस पकड़ लेगी। एसएसपी ने बताया कि सिटी स्टेशन पर बम की सूचना मिली थी। सूचना फर्जी पाई गई है। सूचना देने वाले युवक से पूछताछ की जा रही है। जीआरपी ने त्योहारों के मददेनजर ट्रेनों में अलर्ट के साथ चेकिंग अभियान चलाया हुआ है।
Published on:
07 Oct 2019 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
