
मेरठ में AIMIM और SP के बीच कांटे की टक्कर
Meerut nikay chunav result: मेरठ में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने सपा के मुस्लिम वोटों में सेंधमारी की है। मेरठ नगय निकाय चुनाव की दूसरे दौर की मतगणना में एआईएमआईएम के प्रत्याशी अनस
ओवैसी ने मेरठ में उड़ाई सपा की नींद
मेरठ में पहले राउंड में 28604 वोट पड़े हैं। जिसमें हरिकांत अहलूवालिया 12126 मतों के साथ पहले नंबर पर हैं। जबकि ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादूल मुस्लिमीन के प्रत्याशी मौ. अनस 5901 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। हैं जबकि सपा की प्रत्याशी सीमा प्रधान 5291 मतों के साथ तीसरे नंबर पर चल रही हैं। बसपा के हशमत मलिक 3252 मतों के साथ चौथे नंबर हैं। भाजपा के हरिकांत अहलूवालिया 6225 मतों से सबसे आगे चल रहे हैं। मुस्लिम मतदाताओं ने एआईएमआईएम प्रत्याशी की सेंधमारी से सपा को काफी नुकसान पहुंचा है।
वार्डों में भी खुला पार्टियों के जीत का खाता
मेरठ में वार्ड पार्षदों के चुनाव परिणाम भी आने लगे हैं। जिसमें भाजपा सबसे आगे चल रही है। वार्ड 9 रेशमा सोनकर, प्रवीण अरोडा 59 से, पवन चौधरी 29 वार्ड, विक्रांत ढाका 57 वार्ड से, दीपिका शर्मा 37 गंगानगर, लीलावती वार्ड 1 बीएसपी, रंजन शर्मा वार्ड 43 कांग्रेस, सपा से निशा प्रवीण 49 वार्ड से चुनाव जीतीं हैं।
Published on:
13 May 2023 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
