
Symbolic Image, PC - Patrika
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार रात हापुड़ अड्डे पर एक सनसनीखेज वारदात में 24 वर्षीय कपड़ा व्यापारी जुनैद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप सलमान नामक युवक पर है, जिसने कथित तौर पर शराब न देने पर नाराज होकर जुनैद को गोली मार दी। घटना के वक्त जुनैद अपने एक दोस्त के साथ शराब पी रहा था।
मेरठ पुलिस के अनुसार, मृतक जुनैद लिसाड़ी गेट इलाके के मीनारा मोहल्ले का रहने वाला था और कपड़े का व्यवसाय करता था। सोमवार रात करीब 11:30 बजे वह हापुड़ अड्डा चौराहे के पास स्थित युग अस्पताल के सामने अपने दोस्त के साथ बैठा था। उसी दौरान सलमान और सुहैल वहां पहुंचे और जुनैद से शराब की मांग की। जब जुनैद ने उन्हें शराब देने से इनकार कर दिया, तो उनके बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि सलमान ने अपने तमंचे से जुनैद के सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खून से लथपथ जुनैद को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में नौचंदी और लिसाड़ी गेट थानों की पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्वॉट टीम और पुलिस की संयुक्त टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस जुनैद के उस दोस्त से भी पूछताछ कर रही है, जो घटना के समय उसके साथ मौजूद था और वारदात का प्रत्यक्षदर्शी है।
जुनैद की मौत की खबर जैसे ही उसके परिवार तक पहुंची, घर में कोहराम मच गया। महज 12 दिन पहले ही जुनैद का निकाह कमेला रोड निवासी एक युवती से तय हुआ था, और परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। एक मामूली विवाद ने पल भर में सारी खुशियों को मातम में बदल दिया। गुस्से से भरे परिजनों ने अस्पताल और थाने पर जमकर हंगामा किया। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मेरठ पुलिस ने एहतियात के तौर पर मृतक के घर के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी है। जुनैद के बड़े भाई जावेद की तहरीर पर सलमान और सुहैल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Published on:
17 Jun 2025 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
