
मुख्यमंत्री की कांवड़ यात्रा पर गंभीरता की वजह से अवैध शस्त्रों के सौदागरों के खिलाफ होने जा रही यह कार्रवार्इ
मेरठ। पिछले साल सावन शिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता दिखार्इ थी आैर शिवभक्तों को कोर्इ परेशानी नहीं उठानी पड़े, इसलिए व्यवस्थाआें को बेहतर किया था। इसका असर यह हुआ था कि कावंड़ियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुर्इ थी। इस बार कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री योगी फिर गंभीर हैं आैर यह यात्रा पूरी तरह शांति आैर प्रसन्नता के साथ सम्पन्न हो, इसके लिए वे लगातार वेस्ट यूपी के अफसरों के साथ सीधे जुड़े हैं। यही वजह है कि प्रशासनिक आैर पुलिस अफसर फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने जिन जनपदों में कांवड़ यात्रा होगी, उन जनपदों के पुलिस अफसरों से अवैध शस्त्रों की सप्लार्इ करने वाले वे नाम मांगे हैं, जिनकी गिरफ्तारी पिछले एक साल में हुर्इ है।
खुफिया इनपुट के बाद मांगी रिपोर्ट
वेस्ट यूपी में श्रावण शिवरात्रि पर वृहद स्तर पर होने वाली कांवड़ यात्रा पर खुफिया विभाग के गड़बड़ी फैलाने की आशंका का इनपुट मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में सख्त निर्देश दे रखे हैं। इसी के मद्देनजर अब पुलिस के उच्च अफसरों ने वेस्ट यूपी के जनपदों के पुलिस अफसरों से पिछले एक साल में अवैध हथियारों को बनाने वाले आैर सप्लार्इ करने वालों की गिरफ्तारी की सूची मांगी है। साथ ही यह कहा गया है कि सभी थानों की पुलिस इनका सत्यापन करे कि इस समय जेल में हैं या फिर जेल के बाहर। जेल के बाहर हैं तो कहां हैं। इनकी जांच करके इनके खिलाफ कार्रवार्इ के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए एसपी देहात व क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया है। पुलिस अफसरों को अंदेशा है कि कांवड़ यात्रा पर अवैध हथियारों के सौदागर आैर बदमाश अपनी खुरापात दिखा सकते हैं। एसएसपी राजेश कुमार पांडेय का कहना है कि अवैध हथियार से जुड़े लोगों का रिकार्ड आैर सत्यापान कराया जा रहा है, इसके लिए टीमें लगार्इ गर्इ हैं।
अवैध हथियारों में ये इलाके हैं आगे
जनपद में अवैध हथियारों की फैक्ट्री आैर इनसे जुड़े लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवार्इ करती आयी है। जनपद में किठौर, मवाना, सरधना व इंचौली में अवैध हथियार बनाने वाले व सप्लायरों को लेकर पुलिस ने पिछले दो महीने में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्रियां भी पकड़ी गर्इ। कांवड़ यात्रा पर पुलिस अफसरों को मिले निर्देशों से इनमें हड़कंप मचा हुआ है।
Published on:
18 Jul 2018 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
