26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर की घटना के बाद सीएम योगी का मेरठ दौरा निरस्त

रविवार काे सीएम याेगी हस्तिनापुर आने वाले थे लेकिन अब कानपुर की घटना के बाद उनका दाैरा निरस्त हाे गया है। अब प्रभारी मंत्री करेंगे पौधरोपण कार्यक्रम में शिरकत

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Jul 04, 2020

cm_yogi_1_1.jpg

yogi

मेरठ (CM Yogi news in hindi) कानपुर में पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद सीएम योगी का मेरठ दौरा निरस्त हो गया है। 5 जुलाई को हस्तिनापुर में वन महोत्सव सप्ताह के तहत पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पौधारोपण करना था। कानपुर में दबिश के दौरान आठ पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद मुख्यमंत्री के मेरठ आगमन का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। आज शनिवार दोपहर को इसका निर्णय किया गया। सीएम को दौरा निरस्त होने से मेरठ के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें: क्वारेंटॉइन सेंटर से कूदकर युवक ने दी जान, परिजन हत्या का मुकदमा दर्ज कराने पर अड़े

एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रविवार को हस्तिनापुर में पौधारोपण करना था। उनके कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई थी अचानक ही लखनऊ से कार्यक्रम निरस्त करने की सूचना आई है। माना जा रहा है कि कानपुर में हुई घटना के बाद कार्यक्रम निरस्त किया गया है। एसएसपी ने बताया कि प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा सीएम योगी आदित्यनाथ के स्थान पर रविवार को हस्तिनापुर में पौधारोपण कार्यक्रम करेंगे।

कार्यक्रम की हो चुकी थी सभी तैयारियां पूरी
सीएम योगी के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थी। हैलीपैड इत्यादी बनाया जा चुका था। मंच भी तैयार किया जा चुका था लेकिन कानपुर में हुई घटना से प्रदेश सरकार को झकझोर दिया है। प्रदेश सरकार भी विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है। विपक्षी दल के नेता बयानबाजी में जुटे हैं। माना जा रहा है कि, ऐसे में सुरक्षा कारणों और कानपुर की घटना के मददेनजर प्रदेश के मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ का मेरठ दौरा निरस्त कर दिया गया है।