
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ। किसानों की तरक्की प्रदेश में हो यह विपक्ष को मंजूर नहीं है। विपक्ष नहीं चाहता कि किसानों की तरक्की हो और वे खुशहाल हो। यह बाते मेरठ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहीं। बता दें कि सीएम का हेलीकाप्टर मौसम खराब होने के कारण नहीं उतर पाया था। इस कारण सड़क मार्ग से आना पड़ा। इस दौरान मंच से लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए सही कानून लागू किया है। इस कानून से किसानों की आया दोगूनी होगी। उन्होंने कहा कि मेरठ में मेट्रों की मांग उठ रही थी, जिसे केंद्र सरकार की मदद से लागू किया गया है। इसमें 32 हजार करोड़ का लागत से बन रही है। अब मेरठ से दिल्ली की राह आसान हो जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हरिद्वार से जोड़ने के लिए भी सड़क मार्ग को जोड़ा गया है। बनारस तक जाने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है।
एक्सप्रेस-वे का जिक्र करते हुए कहा कि मेरठ से दिल्ली तक जाने के लिए अब मात्र 45 मिनट ही समय लगेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने यहां गंग नहर के किनारे कांवड़ का एक अतिरिक्त लेन बनाने का निर्णय किया है और इसके लिए 600 करोड़ रुपये से अधिक की सहमति दी है। ये इतनी बड़ी दूरी से जोड़ने का देश का पहला ऐसा कार्य है।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर की समस्या का समाधान भाजपा सरकार की ही देन है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने काश्मीर की समस्या का भी समाधान किया। अब मेरठ की जनता भी वहां जमीन खरीद सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज केंद्र हो या उप्र सब जगह किसान खुशहाल है। कोरोना संक्रमण काल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जिस धैर्य के साथ कोरोना संक्रमण का मुकाबला किया उसकी प्रशंसा पूरे विश्व में हो रही है।
सीएम ने कहा कि हमारे किसान देश के अन्नदाता हैं। कृषि प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री ने किसानों से पूछा किसी प्रकार की कोई समस्या तो नही। किसानों, छात्रों और शिक्षकों की जनसभा को भी संबोधित करते हुए कहा कि इसका किसानों के कंधे पर रखकर बंदूक रखकर निशाना लगाया जा रहा है। इस दौरान सीएम योगी के साथ गाजियाबाद से सांसद जनरल वीके सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मुजफ्फरनगर से सांसद संजीव बालियान और अन्य पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहे।
Published on:
13 Dec 2020 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
