18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: दिन में स्ट्रीट लाइटें जलने के बाद निकल आए छाते और स्वेटर, तीन दिन बाद इतनी बढ़ेगी ठंड, देखें वीडियो

Highlights गुरुवार की दोपहर से मौसम ने ली अचानक करवट वेस्ट यूपी में बूंदाबांदी से वायु प्रदूषण में भी राहत तीन दिन बाद सीजन का सबसे कम होगा तापमान      

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। गुरुवार को अचानक मौसम का मिजाज बदलने से आकाश में बादल छा गए और हल्की बारिश होने से जहां वायु प्रदूषण में कुछ कमी आई वहीं ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। ठंड बढऩे से कुछ लोग स्वेटर पहने नजर आए। स्कूल से लौटते वक्त बच्चों को ठंड से परेशानी हुई। मेरठ के अलावा आसपास के इलाकों में भी हल्की बारिश हुई है। हालांकि बारिश के मौसम वैज्ञानिकों ने पहले ही अनुमान जता दिया था। मौसम विभाग ने इस बारिश को प्री-मॉनसून करार दिया है। वहीं कुछ मौसम वैज्ञानिक इसे कनवेक्टिव बादल के कारण हुई बारिश बताया है।प्रदूषण की मार से परेशान हो रहे लाखों लोगों उस वक्त काफी राहत की सांस ली। जब अचानक से बारिश शुरू हो गई। एक दो स्थानों पर शुरू हुई।

यह भी पढ़ेंः छेड़छाड़ करने पर छात्राओं ने मनचलों को ऐसा धुना कि पुलिस और लोग देखते रह गए, देखें वीडियो

बारिश से किसानों को राहत

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार गेहूं की फसल के लिए सोना बरस रहा है। अभी तक सर्दी में बारिश न होने से किसानों के चेहरे मुरझाए हुए थे। इस बार गेहूं की बुवाई पिछले सीजन के मुकाबले करीब 6 प्रतिशत अधिक की गई है। ऐसे में फसल से अच्छी पैदावार लेने के लिए सिंचाई की जरूरत थी। अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा था, जिसे गेहूं की फसल के लिए अनुकूल नहीं माना जा रहा था। बारिश होने से किसान खुश हो गए। सरदार पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि के प्रोफेसर डॉ. आरएस सेंगर के अनुसार इस समय गेहूं की फसल के लिए बारिश किसी वरदान से कम नहीं है। तापमान में गिरावट आने से पौधे की बढ़वार अधिक होगी। उन्होंने बताया कि इस बारिश के चलते लोगों को प्रदूषण से भी राहत मिलने के आसार हैं।

यह भी पढ़ेंः बिजली विभाग की टीम ने सुबह 5 बजे घरों में की छापेमारी, मच गया हड़कंप, फिर ये हुआ, देखें वीडियो

पांच दिन में अनुमानित तापमान

तारीख- अधिकतम- न्यूनतम तापमान

7 नवंबर- 25-18 डिग्री सेल्सियस

8 नवंबर- 26-17 डिग्री सेल्सियस

9 नवंबर- 28-15 डिग्री सेल्सियस

10 नवंबर- 28-13 डिग्री सेल्सियस

11 नवंबर- 28-12 डिग्री सेल्सियस