27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ

VIDEO: दूसरे दिन भी आसमान में बादलों का डेरा, रूक-रूककर हुर्इ सुबह से बारिश

बारिश के कारण ठंड से लोगों को घर से निकलने में हुर्इ परेशानी

Google source verification

मेरठ। ठंड में रविवार को गर्मी के बाद सोमवार शाम से शुरू हुई बारिश ने मंगलवार को भी रूकने का नाम नहीं लिया। रात भर हल्की बारिश होती रही और बिजली के साथ बादल जोरदार तरीके गजरते रहे। मंगलवार को सुबह भी बारिश का मौसम बना रहा। दिन में 8 बजे ही शाम को छह बजे जैसा मौसम हो गया। रात भर हुई बारिश सुबह मंगलवार को भी जारी रही। जिसके चलते लोगों को अपने आफिस जाने में परेशानी हुई। जिलाधिकारी द्वारा स्कूल की छुट्टी घोषित कर देने से बच्चों को थोड़ी राहत मिली। जिसके चलते मंगलवार बच्चों ने रजाई की मस्ती के बीच ही काटा। वहीं देश के ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी हुई है और प्रदेश के कई हिस्सों में रुक रुककर बारिश हो रही है। जिससे सर्दी फिर बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर सहित उप्र के भी कई जिलों में मौसम को सर्द बना रही है। लोग घरों में रहने को मजबूर हैं, इसके साथ ही इसका असर यातायात पर भी असर पड़ा है। मौसम विभाग के अनुसार यह मौसम आगामी 25 जनवरी तक ऐसे ही रहने की उम्मीद है। बारिश के मद्देनजर स्कूलों में चल रही गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों पर भी असर पड़ा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरी क्षेत्र के मैदानी इलाकों, दिल्ली पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ ही ठंड और बढ़ेगी। विभाग की चेतावनी के अनुसार आगामी 23 और 24 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरे के साथ ही तेज ठंड बढने के आसार है। वहीं 25 जनवरी को देर मेरठ सहित एनसीआर में तेज बारिश और 26 जनवरी को सुबह बादलों के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मेरठ में बारिश और तेज हवाओं की वजह से ठंड का सितम बढ़ा है।