9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणेश मूर्ति की स्थापना को लेकर विवाद के बाद सांप्रदायिक तनाव, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात

खास बातें मेरठ के जिला अस्पताल के सामने हुई घटना सूचना पर मौके पर पहुंचा भारी संख्या में फोर्स दोनों पक्षों की सुलह के बाद स्थापित हुई मूर्ति

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। शहर के देहली गेट क्षेत्र में उस समय सांप्रदायिक तनाव फैल गया, जब एक पक्ष के लोग गणेश की मूर्ति स्थापित कर रहे थे और दूसरे पक्ष ने इसका विरोध कर दिया। बता दें कि इन दिनों मोहर्रम और जैन धर्म का प्र्यूषण पर्व भी चल रहा है। सांप्रदायिक तनाव की सूचना पर आसपास की दुकानों के शटर गिरने लगे। एक पक्ष के लोग सड़क पर एकत्र होकर मूर्ति स्थापना का विरोध करने लगे। वहीं दूसरे पक्ष के लोग मूर्ति स्थापना करने पर अड़ गए। जानकारी पाकर भाजपाई भी मौके पर पहुंच गए। विवाद की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद क्षेत्र छावनी में तब्दील कर दिया गया। दोनों पक्ष के लोगों को बैठाकर बात की गई। जिसके बाद मोहल्ले में मूर्ति स्थापित करा दी गई। दोनों पक्षों की सहमति से एक दुकान में मूर्ति स्थापित होने के बाद हंगामा शांत हो गया।

यह भी पढ़ेंः भाजपा के फायरब्रांड विधायक के क्षेत्र में किशोरी से गैंगरेप, आरोपियों ने पीड़िता को तेजाब से नहलाने की दी धमकी

देहली गेट थानाक्षेत्र में जिला अस्पताल के सामने बनबटान मोहल्ले में करीब दो दर्जन हिन्दू समाज के लोग रहते हैं। वे प्रतिवर्ष गणपति के मौके पर मूर्ति की स्थापना करते हैं। सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता अशोक मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर भगवान गणोश की मूर्ति स्थापित कर रहे थे। मूर्ति स्थापित का विरोध गली में रहने वाले संप्रदाय विशेष के लोगों ने किया और किसी भी हालत में मूर्ति स्थापित नहीं होने की धमकी दी। जिससे दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए और तनाव फैल गया। दोनों ओर से भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और मूर्ति स्थापित करने पर जोर दिया। वहीं देहली गेट एसओ और भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। भाजपाइयों ने एक दुकान में मूर्ति स्थापित करने की बात कही, जिस पर दोनों पक्ष राजी हो गए। ढोल-ताशे के साथ भगवान गणेश की आरती भी हुई।

यह भी पढ़ेंः मुस्लिम धार्मिक नेताओं ने मोहर्रम मजलिस में बढ़ते आतंकवाद पर जताई चिंता, अनुच्छेद 370 पर कही बड़ी बात