
दुकान में घुसकर मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सांप्रदायिक तनाव, पुलिस आैर पीएसी तैनात
मेरठ। मामला जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत भगत सिंह बाजार का है, जहां पर छोटी सी बात पर बवाल हो जाता है। ये घटना लोकसभा चुनाव की मतगणना के पहले दिन बुधवार की रात की है। पुराने विवाद को उठाते हुए कुछ लोग भगत सिंह मार्केट में एक दुकान में घुसे और सरिए और लात-घूंसे से हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। शुक्रवार की देर रात मारपीट की वीडियो फुटेज वायरल होने के बाद घटना ने तूल पकड़ लिया। इसको लेकर क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव बना हुआ है। मौके पर पुलिस और पीएसी तैनात की गई है।
खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।
पहले दो युवकों में हुर्इ थी मारपीट
भगत सिंह बाजार में देव कलेक्शन के नाम से देवराज की दुकान है। उनकी दुकान पर सचिन नाम का लड़का काम करता है। सचिन की किसी बात को लेकर दूसरे समुदाय के युवक समर से मारपीट हो गई थी। आरोप है कि समर ने दूसरे दिन अपने भाइयों के साथ दुकान पर हमला बोल दिया। उसके भाइयों के हाथ में लोहे की राड और सरिये आदि थे। समर के भाइयों ने दुकान मालिक देवराज और युवक सचिन को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव में आए व्यापारियों को भी पीटा गया।
वीडियो वायरल के बाद किया हंगामा
वीडियो फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दूसरे समुदाय की भीड़ दुकान में बढ़ती जा रही है। इस दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक भाग गए। शुक्रवार की देर रात वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने फिर तूल पकड़ लिया। भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा कोतवाली पहुंचे और हंगामा करने लगे। उन्होंने दूसरे समुदाय के युवकों पर मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की बात कही। सीओ कोतवाली दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मामला दो पक्षों में आपसी विवाद का है। मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
25 May 2019 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
