24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Communicable Disease Campaign : मेरठ में 31 अक्टूबर तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान, स्वास्थ्य विभाग ने उतारी टीमें

Communicable Disease Campaign मेरठ में आज दो अक्टूबर से 31 तारीख तक संचारी रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए जिले में स्वास्थ विभाग ने टीमों को उतारा है। जो घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जागरूक करने का काम करेंगे। अभियान की शुरूआत मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर की। इस दौरान सीएमओ ने लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूकता के साथ सतर्क होने की अपील की।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 02, 2022

Communicable Disease Campaign : मेरठ में 31 अक्टूबर तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान,स्वास्थ्य विभाग ने उतारी टीमें

Communicable Disease Campaign : मेरठ में 31 अक्टूबर तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान,स्वास्थ्य विभाग ने उतारी टीमें

Communicable Disease Campaign संचारी रोग नियत्रंण एवं दस्तक अभियान अक्टूबर-2022 के शुभारंभ पर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को कैंट विधायक अमित अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन द्वारा की गयी एवं कार्यक्रम का संचालन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वेक्टर बोर्न डॉ0 अशोक तालियान एवं जिला मलेरिया अधिकारी सत्य प्रकाश द्वारा किया गया। रैली पुलिस लाइन अर्बन हेल्थ पोस्ट से निकाली गयी। रैली के माध्यम से जनजागरण हेतु पम्पलेट्स के माध्यम से जनमानस को जागरूक किया गया।


विशेष संचारी रोग नियत्रंण (तृतीय चरण) 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एवं दस्तक अभियान (तृतीय चरण) 7 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक प्रस्तावित है। इस अभियान के सफल संचालन हेतु जनपद एवं ब्लॉक स्तरीय विभिन्न विभागों द्वारा मिलकर कार्य करना है। इस अभियान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नगर विकास विभाग, पंचायतीराज ग्राम्य विकास विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कृषि एवं सिचाई विभाग, सूचना विभाग एवं उद्यान विभाग द्वारा कार्य किया जाएगा।


यह भी पढ़ें : Big Bass 16 in Archana Gautam : हस्तिनापुर से चुनाव हारी अर्चना गौतम की बिग बास में एंट्री, बोली,‘मैं भी बनूंगी गुंडी’

उद्घाटन समारोह में नगर निगम, स्वास्थ विभाग , क्षय रोग़, एवं नगर मलेरिया तथा कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी मेरठ के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। फ़ैमिली हेल्थ इंडिया एनजीओ के कर्मी भी उपस्थित रहे । रैली में एन ए एस इंटर कॉलेज के छब्ब् बंकमजे ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रैली में नगर निगम द्वारा फ़ॉगिंग मशीन एवं सैनेटाइज़र मशीनो का प्रदर्शन किया गया।