
यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस की खरीद-बिक्री पर पूरी तरह से रोक
Kanwar Yatra 2023: यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस की खरीद-बिक्री न करने के निर्देश दिए हैं। कांवड़ यात्रा मार्ग पर सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। सावन का महीना इस बार चार जुलाई से शुरू हो रहा है। इस दौरान यूपी के विभिन्न जिलों में कांवड़ यात्रा होती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि पिछले अनुभवों के आधार पर गोताखोरों की तैनाती की जाए। कांवड़ यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी लगाए जाए। कांवड़ यात्रा के दौरान आवागमन बाधित न हो इसका भी ध्यान रखा जाए। धार्मिक यात्राओं के दौरान जुलूसों में अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हो। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाए। पर्व-त्योहारों के बीच बिजली आपूर्ति सुचारू रखें। जहां-जहां कांवड़ यात्रा मार्ग हैं वहां पर खुले में मांस की खरीद-बिक्री पर रोक लगाई जाए।
मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुदृढ़ कानून-व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं के संबंध में अफसरों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि चार जुलाई से श्रावण मास प्रारंभ हो रहा है। इससे पूर्व 29 जून को बकरीद पर्व है। स्पष्ट है कि कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह दोनों ही पर्व संवेदनशील है। इसलिए सतर्क रहना होगा। विगत दिनों रमजान माह और ईद के अवसर पर धार्मिक कार्यों से यातायात प्रभावित नहीं हुआ। इस प्रयास की देश भर में सराहना हुई है। ऐसा ही प्रयास इस बार भी करना होगा।
ऐसे में कांवड़ प्लान में सीसीटीवी कैमरों को प्रमुखता से शामिल किया जा रहा है। बुलेट कैमरों के बाद यहां सी माउंड सीसीटीवी कैमरे, आईपी नेटवर्क कैमरे और बॉडी वार्न कैमरे भी दिखेंगे। सी माउंड सीसीटीवी कैमरे पुलिस अफसरों की गाड़ी पर लगेंगे। तो आइपी नेटवर्क कैमरे कैंपों के आसपास एक्टिव होंगे। बॉडी वार्न कैमरा पुलिसकर्मियों की वर्दी पर लगे होंगे। सभी हाई डेफीनेशन कैमरे हैं और इनका कवरेज एरिया अधिक है।
Published on:
28 Jun 2023 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
