मेरठ

Meerut Nikay Chunav: भाजपा MLC पर फर्जी वोट डालने का आरोप, देखें वीडियो

Meerut nikay chunav: मेरठ में भाजपा एमएलसी धमेंद्र भारद्वाज पर फर्जी वोट डालने को लेकर कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया।

2 min read
May 12, 2023

Meerut nikay chunav: मेरठ निकाय चुनाव में मतदान को लेकर कई जगहों पर फर्जी वोटिंग की जानकारी सामने आई है। वहीं थाना गंगानगर क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी के एक बूथ पर भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज पर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने हंगामा किया।

आरोप है कि भाजपा एमएलसी ने कांग्रेस प्रत्याशी से वीडियो बनाते समय मोबाइल छीन लिया। घटना के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला मौके पर पहुंच गए। मौके पर कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया और मामले की शिकायत डीएम से की है।

मवाना रोड स्थित डिफेंस कॉलोनी में बने कम्युनिटी हॉल में वार्ड 20 कसेरूखेड़ा के वोट डाले जा रहे थे। वार्ड 20 कसेरूखेड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी सुशील सैनी के अनुसार, भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज सुबह वोट डाल गए थे।

इसके बाद वह शाम 5:30 बजे दो गाड़ियों में समर्थकों के साथ बूथ पर पहुंचे और पीछे के रास्ते से अंदर जाते हुए कमरा नंबर-2 में घुसे। कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप है कि भाजपा एमएलसी ने फर्जी मतदान कराया।

यह देख जब सुशील सैनी ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया तो एमएलसी ने मोबाइल छीन लिया और धमकी दी कि मैं इसे तोड़ दूंगा।

आरोप है कि मोबाइल को वो अपने साथ ले गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे कांग्रेसियों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर जिला अध्यक्ष अवनीश काजला पहुंचे और मामले की जानकारी ली। भारी हंगामे के बीच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डीएम से भी शिकायत की हैं।

वहीं इस पूरे प्रकरण पर भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने बताया कि वो कार्यकर्ताओं के पास गए थे। मुझ पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। उन्होंने कहा कि अगर मोबाइल छीनने का आरोप है तो साबित करके दिखाए।

Also Read
View All

अगली खबर