
महिला आरक्षण विधेयक पास होने के बाद से ही कांग्रेस पार्टी में दो शर्तों को लेकर असंतोष की भावना है। बिल के संसद की विशेष सत्र में पारित होने के बाद कांग्रेस की महिला नेत्रियों द्वारा विभिन्न शहरों में आयोजित यह दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।
यूपी में यहाँ होगी प्रेस कांफ्रेंस
पार्टी ने यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि वाराणसी उत्तर प्रदेश परिणति शिंदे, कानपुर उत्तर प्रदेश अवनी बंसल, मेरठ उत्तर प्रदेश अनुपमा रावत शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी।
पूरे देश में इन जगहों पर होगी प्रेस कांफ्रेंस
दिल्ली में कुमारी सैलजा, उदयपुर राजस्थान सुभाषिनी शरद यादव, गया बिहार शिल्पी नेहा टिर्की, विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश हजीना सैयद, चेन्नई तमिलनाडु लावणन्या बिलाल, शिलांग मेघालय डॉ ओनिका मेहरोत्रा, जोधपुर राजस्थान डॉ पूजा त्रिपाठी, हिसार हरियाणा डॉ अमृत गिल, तिरुवनंतपुरम केरल डॉ नागालक्ष्मी, पुद्दुचेरी सनरित लैतफलांग, जमशेदपुर झारखंड सदाफ जाफर, कोच्चि केरल मीटा चक्रवर्ती, राजकोट प्रतिभा रघुवंशी शामिल है।
Published on:
28 Sept 2023 11:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
