
मेरठ। पिछले काफी समय से भुगतान न होने से गुस्साए ठेकेदारों ने गुरुवार को ऊर्जा निगम के कार्यालय में डेरा डाल दिया। विभाग के एमडी के कार्यालय में न मिलने पर ठेकेदार उनके कार्यालय में जमकर बैठ गए। ठेकेदारों ने अपना भुगतान न होने तक कार्यालय से न हिलने का ऐलान कर दिया है।दरअसल, पावर कांट्रेक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री विजय शर्मा के साथ आज विद्युत विभाग में ठेका लेने वाले कई ठेकेदार विक्टोरिया पार्क स्थित एमडी पावर के कार्यालय में पहुंचे। विभाग के एमडी आशुतोष रंजन के कार्यालय में नहीं मिलने पर ठेकेदार उनके कार्यालय में डेरा डाल कर बैठ गए। ठेकेदारों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से उनके द्वारा किए गए कार्यों का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार में लिप्त विभाग के अधिकारी पेमेंट के नाम पर उन्हें वर्षों से कार्यालय के चक्कर कटा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 15 दिन के भीतर उनका भुगतान नहीं हुआ तो वह बड़े आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे। इसी के साथ संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई ठोस आश्वासन न दिए जाने तक कार्यालय में ही जमे रहने का ऐलान कर दिया। ठेकेदार घंटों तक एमडी पावर के कार्यालय में बैठे रहे, मगर इस दौरान विद्युत विभाग का कोई अधिकारी उनसे मिलने के लिए नहीं पहुंचा।
Published on:
10 Oct 2019 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
