23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut Corona News : दस दिन में 11.33 प्रतिशत हुई संक्रमण दर, मरीजों की संख्या पहुंची 2 हजार के पार

Meerut Corona News : मेरठ में संक्रमण दर रफ्तार पकड़ रही है। वहीं मरीजों की संख्या भी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इस समय संक्रमण दर 11.33 पर पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 664 मरीज मिले हैं। इस समय जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 2022 हो चुकी है। मरीजों की यह संख्या पिछले 15 दिनों में बढ़ी है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jan 10, 2022

Meerut Corona News : दस दिन में 11.33 प्रतिशत हुई संक्रमण दर, मरीजों की संख्या पहुंची 2 हजार के पार

Meerut Corona News : दस दिन में 11.33 प्रतिशत हुई संक्रमण दर, मरीजों की संख्या पहुंची 2 हजार के पार

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ . Meerut Corona News : कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर 664 मरीज मिले हैं। जो कि एक रिकार्ड है। वहीं संक्रमण दर भी 11.33 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इससे पहले 16 मई 2021 में मरीजों की संख्या 600 पार मिली थी। 8 महीने में पहली बार मरीजों का सबसे अधिक आंकड़ा है।

वहीं दो मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। जिससे मरने वालों की संख्या जिले में अब 6 हो चुकी है। अस्पताल में भर्ती लिवर सिरोसिस के 68 साल के मोहकमपुर निवासी मरीज की मौत हुई। दूसरी मौत मेडिकल कालेज में बुलंदशहर के मरीज की हुई है। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने कहा है कि आने वाले दिनों में संक्रमण की दर और तेजी से बढ़ेगी।

यह भी पढ़े : Corona Update Meerut : 24 घंटे में मिले 560 संक्रमित चार की हुई मौत,कालेजों में अवकाश घोषित


5860 सैंपलों की जांच
मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि रविवार को 5860 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 664 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई। इसमें 397 पुरुष और 267 महिलाएं हैं, जबकि 49 बच्चे हैं। संंक्रमण दर 11.33 प्रतिशत मिली, जबकि 2204 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। जिले में 2220 एक्टिव केस हैं। चार सौ से ज्यादा कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। रविवार को 16 नए मरीज भर्ती किए गए हैं। 24 मरीज डिस्चार्ज किए गए।

मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड प्रभारी डा. धीरज राज ने बताया कि दस से ज्यादा मरीज यहां भर्ती हैं, जिसमें तीन को आक्सीजन पर रखना पड़ा है। आने वाले दिनों में आइसीयू बेडों पर भर्ती की आशंका देखते हुए स्टाफ को अलर्ट किया गया है। डा. धीरज ने बताया कि वार्ड में 60 से ज्यादा वेंटिलेटर हैं, जिसका जरूरत पडऩे पर प्रयोग होगा। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जनवरी के अंत तक पीक आ जाएगा।

यह भी पढ़े : Corona Third Wave : जनवरी के बाद इस माह में पीक पर होगी तीसरी लहर, भयावह हो सकते हैं हालात


जनवरी में ही 11.33 तक पहुंच गई संक्रमण
जिले में जिस तेजी से कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। उसको देखकर लग रहा है कि कोरोना जल्द ही भयावह रूप लेगा। जनवरी में ही कोरोना की संक्रमण दर 11.33 तक पहुंच गई है। इससे पहले छह जनवरी को संक्रमण दर 4.16 थी। जो कि तेजी से बढ़ती हुई 11.33 तक पहुंच गई।