
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ। Covid Vaccine Precaution अगर आप शराब (whisky) के शौकीन हैं और यह मान रहे हैं कि अगर कोविड वैक्सीन (covid vaccine) लगवा ली तो कुछ दिन के लिए शराब (sharab) छोड़नी होगी तो यह बिल्कुल गलत है। कोविड वैक्सीन (corona vaccine) लगवाने के बाद आप अगर पीना ही चाहते हैं तो काफी लिमिट में पी सकते हैं। यह चिकित्सकों की राय है। दरअसल, शराब के शौकीन वैक्सीन लेने से दूरियां बना रहे हैं। इस बीच चिकित्सकों ने सभी लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है। जिससे कोरोना को हराया जा सके।
बता दें कि शराब के शौकीन कुछ लोग प्रतिदिन पीने के आदी होते हैं। ऐसे में अगर वे डोज लेकर भले ही कोविड से बच जाएं लेकिन बिना एल्कोहल के बिना वे बैचेन होने लगते हैं। ऐसे लोग वैक्सीन लगवाने से बच रहे हैं। इस बीच डॉक्टरों ने इस बात को स्पष्ट किया है कि सरकार की और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की कोई ऐसी गाइडलाइन नहीं आई है जिसमें यह कहा गया है कि शराब का सेवन कोविड वैक्सीन के प्रभाव को कम करता है।
डॉ प्रवीण पुंडीर बताते हैं कि भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी गाइडलाइन में शराब पीने या न पीने की सीधे-सीधे किसी तरह की कोई सलाह नहीं दी गई है। इन गाइडलाइन के अनुसार शराब के सेवन से अब तक वैक्सीन की इफेक्टिवनेस प्रभावित होने का कोई सबूत नहीं मिला है। लेकिन बेहतर होगा कि शराब का सेवन न करें क्योंकि इससे इम्यून सिस्टम कमजोर होता है।
कम मात्रा में कर सकते हैं सेवन
डा पुंडीर के मुताबकि बेहतर होगा कि डोज के बाद शराब का सेवन न किया जाए। अगर करना ही है तो काफी लिमिट में सेवन कर सकते हैं। दरअसल, वैक्सीन लगने के बाद शरीर में एंटीबॉडी को सही तरीके विकसित होने में 3 सप्ताह का समय लगता है। लिहाजा टीका लगने के बाद कुछ समय के लिए शराब की मात्रा कम करनी ही चाहिए और अगर हो सके तो इसके सेवन से बचना ही चाहिए।
Published on:
29 Apr 2021 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
